Nashik Earthquake News: महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके दर्ज हुए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.3 की मापी गई. मुंबई के आसपास के इलाकों तक यह झटके दर्ज हुए हैं. भूकंप के ये झटके गुजरात की सीमा में मौजूद वलसाड ऐसे क्षेत्रों तक दर्ज किए गए. हालांकि इस तीव्रता के भूकंप में इतनी दूर पहुंचते-पहुंचते झटकों की तीव्रता काफी हद तक कम हो जाती है.
इससे पहले बुधवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर तालुका में भी भूंकप के झटके दर्ज किए गए थे. इस दौरान इसकी तीव्रता 2.7 तक रही थी. इन भूकंप के झटकों को लेकर शहापुर तहसीलदार नीलिमा सूर्यवंशी ने कहा कि मंगलवार शाम 5.46 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
वहीं इससे पहले नासिक में 23 नवंबर की तड़के सुबह भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे, इस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. सुबह करीब 4 बजे के आसपास भूंकप के झटके महसूस किए गए. 23 नवंबर को आए भूकंप का केंद्र नासिक से 89 किमी पश्चिम में बताया गया, जो जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था. हालांकि इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली.
नवंबर में कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके
बता दें कि नवंबर के महीने में देश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले 14 नवंबर को पंजाब के अमृतसर में तड़के करीब 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटकए महसूस हुए, इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 दर्ज की गई. वहीं 10 नवंबर को 5.7 तीव्रता के अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल सीमा के साथ उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पास हिमालयी क्षेत्र में 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद 9 नवंबर को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए थे.
Mumbai: साउथ कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़ के मामले में दो गिरफ्तार, भारत के बारे में क्या बोलीं?