Navi Mumbai Fire: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के वाशी एपीएमसी फल बाजार में गुरुवार को अचानक आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. वहीं फल बाजार में आग लगने की इस घटना में नुकसान को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हाल के दिनों में महाराष्ट्र लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा घटना में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. अभी आग को लेकर ओर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बीते दिनों महाराष्ट्र स्थित मुंबई के कुर्ला इलाके के एक गोदाम में आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा था.
वहीं इससे पहले कुर्ला पश्चिम में आग लग गई थी. कुर्ला के साकीनाका में खैराकी रोड पर एक कबाड़ के गोदाम में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में 20 से अधिक टिन शेड जल गए थे.
कुर्ला के तिलक नगर में लगी थी आग
गौरतलब है कि मुंबई के कुर्ला इलाके में बीते आठ अक्टूबर को भी आग लगी थी. यह आग कुर्ला के तिलक नगर रेल व्यू कॉरपोरेट हाउसिंग सोसाइटी में लगी थी. इस आग लगने की घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. कुछ लोग खिड़की के रास्ते नीचे कूदने की कोशिश करने लगे. वहीं कुछ लोग रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे. यह इमारत 13 मंजिल की थी. जिसमें 12वीं मंजिल के एक घर में आग लगी थी. जिसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया था.
इसे भी पढ़ें: