राज ठाकरे की MNS ने जारी की एक और सूची, बालापुर से मंगेश गजानन गाडगे तो बोईसर से शैलेश दशरथ को मिला टिकट
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सातवीं सूची जारी कर दी है. इसी के साथ पार्टी ने अब चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.
Maharashtra MNS Candidate List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सोमवार (28 अक्टूबर) को सातवीं सूची जारी कर दी. इस सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. एमएनएस ने सातवीं सूची में जिन उम्मीदवारों में टिकट दिया है, उनमें बालापुर से मंगेश गजानन गाडगे, मुर्तिजापुर भीकाजी श्रवण अवचर, वाशिम से गजानन निवृत वैरागडे, हिंगनघाट से सतीश लक्ष्मणराव चौधरी, उमरखेड से राजेंद्र वामन नजरदाने, औरंगाबाद सेंट्रल से सुहास अनंत दशरथे, नंदगांव से अकबर शमीम सोनावाला, इगतपुरी से काशीनाथ दगड़ू, दहानु से विजय देवजी और बोईसर से शैलेश दशरथ का नाम शामिल है.
एमएनएस की सातवीं सूची के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी पहले से ज्यादा बढ़ गई है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. वोटिंग 20 नवंबर को हो. जबकि वोटों की काउंटिंग वोटिंग 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी 7वीं सूची जारी कर दी है। pic.twitter.com/vFm5CjVswh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमएनएस ने जारी की सातवीं सूची
2019 में बीजेपी नहीं बना पाई थी सरकार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में BJP-शिवसेना ने एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी थी. विधानसभा की कुल 288 में से 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थी. गठबंधन से NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं थी. भाजपा-शिवसेना गठबंधन आपसी मतभेदों की वजह से सरकार नहीं बना पाई और महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन टूट गया.
इसके बाद 23 नवंबर 2019 को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पर विश्वास मत हासिल करने से पहले 26 नवंबर 2019 को दोनों ने इस्तीफा दे दिया. 28 नवंबर 2019 को शिवसेना, NCP और कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी गठबंधन सत्ता में आई. इसके बाद शिवसेना और NCP में बगावत हुई और 4 दल बने.