Maharashtra MNS Candidate List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने पनवेल, खामगांव, अक्कलकोट, सोलापुर सिटी मध्य, जलगाव जमोद विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.


इसके साथ ही मेहकर, गंगाखेड, उमरेड, फुलंब्री सीट, परांडा, उस्मानाबाद (धाराशिव), काटोल, बीड, श्रीवर्धन, राधानगरी विधानसभा सीट को लेकर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. 






MNS की लिस्ट में किन-किन उम्मीदवारों के नाम?


राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पनवेल विधानसभा सीट से योगश जनार्दन चिले को चुनाव मैदान में उतारा है. खामगाव विधानसभा सीट से पार्टी ने शिवशंकर लगर को टिकट दिया है. वहीं, अक्कलकोट से पार्टी ने मल्लिनाथ पाटील को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही सोलापुर शहर मध्य से नागेश पासकंटी को टिकट दिया गया है.


उमरेड विधानसभा सीट से शेखर दुंडे पर दांव


इसके साथ ही जलगाव जामोद से अमित देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया है. मेहकर से भय्यासाहेब पाटील को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं, गंगाखेड से रुपेश देशमुख को मौका दिया गया है. उमरेड विधानसभा सीट से शेखर दुंडे पर दांव खेला गया है. फुलंब्री सीट से बालासाहेब पाथ्रीकर को प्रत्याशी घोषित किया गया है. 


MNS ने इस सूची में परांडा विधानसभा सीट से राजेंद्र गपाट को टिकट दिया है. उस्मानाबाद (धाराशिव) से देवदत्त मोरे को उम्मीदवार बनाया गया है. काटोल सीट से सागर दुधाने को मौका मिला है. बीड विधानसभा सीट से सोमेश्वर कदम को टिकट दिया गया है. श्रीवर्धन सीट से फैझल पोपेर को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके अलावा राधानगरी विधानसभा सीट से युवराज येडुरे को चुनाव मैदान में उतारा गया है.


बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर ही चरण में मतदान होंगे. राज्य की सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को वोटों की काउंटिंग होगी. 


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में चाचा Vs भतीजे की राजनीति, कौन कब किस पर रहा भारी?