Nawab Malik Arrest:  महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government) में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को ईडी (ED) ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद कल दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundreing) के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. वहीं मलिक की गिरफ्तारी से महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. चलिए यहां जानते हैं नवाब मलिक कौन हैं और उनके परिवार में कौन-कौन हैं.


कौन हैं नवाब मलिक?


महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को एनसीपी (NCP) का मुस्लिम चेहरा माना जाता है. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के धुसला गांव में 20 जून 1959 को नवाब मलिक का जन्म हुआ था. इनके पिता का नाम मलिक मोहम्मद इस्लाम है. साल 1970 में नवाब मलिक का परिवार मुंबई आकर बस गया था. मुंबई से ही मलिक ने स्कूली शिक्षा ली. उन्होंने यहा के अंजुमन स्कूल से दसवीं और बुरहानी कॉलेज से 12वीं पास की. इसके बाद मलिक ने ग्रेजुएशन में दाखिला लिया लेकिन प्रथम वर्ष के बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी.


नवाब मलिक के परिवार में कौन-कौन हैं?


21 साल की उम्र में नवाब मलिक का निकाह मेहजबीन नाम की महिला से हुआ. नवाब मलिक की चार संतान हैं इनमें दो बेटे फराज और आमिर व दो बेटियां नीलोफोर और सना मिलक शेख हैं. नवाब मलिक की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और दोनों ही मुस्लिम महिलाओं के लिए काम करती हैं.


Nawab Malik News: नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED की रिमांड में भेजा गया


मलिक की बेटी नीलोफर काफी चर्चा में रहती हैं


बता दें कि नवाब मलिक की दोनों ही बेटियां बेहद खूबसूरत हैं लेकिन उनकी बेटी नीलोफर अक्सर अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. जहां एक और सना को सादगी ज्यादा भाती है तो वहीं नीलोफर सोशल मीडिया पर काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं. पिछले साल नीलोफर अपने पति सलीम को लेकर भी चर्चा में थी. दरअसल पिछले साल मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में उनके पति सलीम खान को गिरफ्तार किया था. जिसके चलते सलीम खान को 8 महीने तक जेल में रहना पड़ा था. 


नवाब मलिक पहले सफल बिजनेसमैन थे


बता दें कि नवाब मलिक पहले एक बिजनेसमैन हुआ करते थे लेकिन पॉलिटिक्स में दिलचस्पी होनी की वजह से उन्होंने राजनीति में एंट्री ले ली. उनके सियासी करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से हुई थी लेकिन बाद में उन्होंने शरद पवार की एनसीपी का दामन थाम लिया. मलिक 2 बाद सपा के टिकट पर विधायक रह चुक हैं और 3 बार एनसीपी के टिकट पर विधायक चुने गए. शरद पवार के बेहद करीबी माने जाने वाले मलिक को 2020 में एनसीपी मुंबई का अध्यक्ष भी बनाया गया था.


ये भी पढ़ें


 


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel महंगा हुआ या सस्ता ? यहां करें चेक