Faraz Malik Fake Visa Case: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक और उनकी दूसरी पत्नी हेमलीन एफ. मलिक के खिलाफ कथित तौर पर वीजा आवेदन के लिए फर्जी कागजात जमा करने का मामला दर्ज किया है, अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.


फराज और उनकी पत्नी हैमलीन- जो कथित तौर पर फ्रांसीसी नागरिक हैं- द्वारा जमा किए गए कागजात की जांच के दौरान कथित फर्जी दस्तावेज सामने आए, जो फॉरनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ)द्वारा संचालित थे, जिसकी सूचना कुर्ला थाने को दी गई.


महाराष्ट्र में एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की परेशानियां कम नहीं होती नहीं दिख रही हैं. फराज मलिक के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने नवाब मलिक के बेटे के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस पर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है.


बीजेपी नेता मोहित कांबोज ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि फराज मलिक और उनकी फ्रेंच गर्लफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फराज मलिक के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. 


पिछले साल नवाब मलिक की हुई थी गिरफ्तारी


बता दें कि ईडी ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पिछले साल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा था कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं. इससे पहले एनसीबी ने मलिक के दामाद समीर खान को मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया था.


अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने पिछले साल फरवरी में मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था. इसके बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ेंः


Raj Thackeray: परली कोर्ट ने राज ठाकरे पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना, 15 साल पहले के मामले में गिरफ्तारी वारंट की रद्द