Maharashtra Gadchiroli Naxal Attack: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli District) के अहेरी तालुका के वेडमपल्ली के जंगल (Vedampalli Forest) मे नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ कल दोपहर 2 बजे के करीब हुई. जहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पेट्रोलिंग (Police Patrolling) टीम के C60 कमांडो को देखकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि विशेष पुलिस पेट्रोलिंग दस्ता इस तरह के किसी भी हमले के लिए पहले से सतर्क था.


घात लगाकर 20 से 25 नक्सलियों ने किया हमला
दरअसल 15 जनवरी दोपहर दो बजे वेडमपल्ली जंगल में 20 से 25 नक्सली घात लगाकर बैठे थे, इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकले C60 कमांडो के दस्तों को देखकर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. पहले से सतर्क दस्ते ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरु कर दी. दोनों तरफ से घंटों तक फायरिंग हुई, आखिरकार पुलिस के बहादुरी के सामने नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे भाग खड़े हुए.


पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में हथियार
इस मुठभेतड़ के दौरान पुलिस ने मौके से बड़े पैमाने पर हथियारों के साथ, नक्सलियों से जुड़े कई दूसरे और सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इलाके में नक्सलियों के तलाश सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है. गढ़चिरौली जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस मुठभेड़ किसी भी नक्सली के मरने या घायल होने की खबर नहीं है.


गढ़चिरौली में पहले भी हो चुकी है पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक बीते साल 23 दिसंबर 2022 को गढ़चिरौली में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमा के करीब नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ पुलिस ने एक महिला सहित दो नक्सलियों को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों नक्सली कमांडर स्तर के सदस्य थे.


गढ़चिरौली जिले में ही 2021 में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 दस्ते और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में विशेष पुलिस दस्ते में 26 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया था. 12 घंटों तक चली इस मुठभेड़ में चार पुलिस के जवान घायल हो गए थे.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: महाराष्ट्र में MLC चुनाव से सुधीर तांबे को कांग्रेस ने किया निलंबित, ये है बड़ी वजह