Baramati Lok Sabha Election Candidate: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए बारामती हॉट सीट बनी चुकी है. इस सीट से एक तरफ जहां महायुती की तरफ से अजित पवार ने एनसीपी के लिए अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को और दूसरी तरफ शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच शरद पवार की एक टिप्पणी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. शरद पवार ने अजित पवार की पत्नी को 'बाहरी' बताया है. 


बारामती से एनसीपी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार उस वक्त भावुक हो गईं, जब उनसे शरद पवार की उन्हें 'बाहरी पवार' कहने वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं और बारामती से एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.






राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इन दोनों नेताओं की टिप्पणियों ने समाज में गहरी जड़ें जमा चुके लैंगिक पूर्वाग्रह के मुद्दे को भी सामने ला दिया है. बारामती संसदीय सीट, जो कि पवारों का गृह क्षेत्र है, पहली बार पवार परिवार के दो सदस्यों के बीच आमना-सामना देख रही है. अजित पवार के विद्रोह करने और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद पिछले साल जुलाई में पार्टी के विभाजन के बाद से यह पहला बड़ा चुनाव है जिसका सामना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों को करना पड़ रहा है.


सुप्रिया सुले, जो शरद पवार की बेटी हैं, उनका मुकाबला उनके चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है. सुनेत्रा पवार सत्तारूढ़ महायुति की उम्मीदवार हैं, जबकि सुले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की उम्मीदवार हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में बारामती में चुनाव प्रचार करते समय, अजित पवार ने मतदाताओं से कहा कि उन्होंने उनके चाचा शरद पवार की बेटी को तीन बार चुना, लेकिन अब उन्हें उनकी बहू को चुनना चाहिए.


ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट के लिए प्रचार करेंगे राज ठाकरे? MNS प्रमुख ने खुद बताया