Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कम हुई NDA की टेंशन, इतनी सीटों पर माना अजित पवार गुट, ये होंगे उम्मीदवार?
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में महायुती में सीट बंटवारे पर अभी पेंच फंसा हुआ है. इस बीच कहा जा रहा है कि मौजूदा सीट बंटवारे के फॉर्मूला पर अजित पवार ने सहमती जताई है.
Supriya Sule VS Sunetra Pawar: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन अभी जारी है. महागठबंधन में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल है. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर क्या फॉर्मूला फीट बैठता है इसपर सभी की नजर बनी हुई है. ABP माझा के अनुसार बीजेपी ने अजित पवार गुट को चार से ज्यादा सीटें देने से साफ इनकार कर दिया है.
अजित पवार को मिली इतनी सीटें
एनडीए सहयोगियों ने उन चार सीटों पर फैसला कर लिया है, जहां अजित पवार की एनसीपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. अजित पवार बारामती, रायगढ़, शिरूर और परभणी से एनसीपी की तरफ से उम्मीदवार उतार सकते हैं. कहा जा रहा है कि एनसीपी अजित गुट को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चार सीटें मिल सकती है. वहीं खबर है कि बीजेपी 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बारामती से किसे बनाएंगे उम्मीदवार
बारामती पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. वे कई सालों से वहां चुनाव जीतते आ रहे हैं. हालांकि, इस साल अजित पवार के पार्टी से अलग होने की वजह से परिवार आमने-सामने आ चुका है. कहा जा रहा है इस सीट से अजित पवार सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को उम्मीदवार बना सकते हैं. बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले हैं. सुले अजित पवार की चचेरी बहन हैं. सुप्रिया सुले का मुकाबला अपनी भाभी सुनेत्रा पवार से होने की संभावना है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रायगढ़ से अजित पवार सांसद सुनील तटकरे उम्मीदवार बना सकते हैं, ये यहां से इस वक्त मौजूदा सांसद हैं और एनसीपी के अध्यक्ष हैं. ये भी संभावना जताई जा रही है कि रायगढ़ से उद्धव ठाकरे अनंत गीते को चुनावी मैदान में खड़ा कर सकते हैं. अब क्या इस सीट से सुनील तटकरे बनाम अनंत गीते के बीच मुकाबला होगा ये तो समय आने पर ही साफ हो पायेगा.
शिरूर में अजित पवार एनसीपी की तरफ से प्रदीप और अधलराव पाटिल के बीच किसी एक को चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं परभणी से वर्तमान सांसद और उद्धव ठाकरे खेमे के नेता संजय हरिभाऊ जाधव के खिलाफ राजेश विटेकर को टिकट दे सकती है. विटेकर फिलहाल परभणी जिला परिषद के अध्यक्ष हैं.
सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा के मुताबिक राज्य की 48 सीटों में से बीजेपी 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 13 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी चार सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crime: मुंबई में बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या, नौकर गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस