NCP Candidates List: महायुती में इन सीटों पर सुलझा पेंच? यहां से आज उम्मीदवारों का एलान कर सकते हैं अजित पवार
Maharashtra NCP Candidates List: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अजित पवार ने अपनी कमर कस ली है. खबर है की एनसीपी की तरफ से आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आ सकती है.
![NCP Candidates List: महायुती में इन सीटों पर सुलझा पेंच? यहां से आज उम्मीदवारों का एलान कर सकते हैं अजित पवार Maharashtra NCP Candidates List Ajit Pawar will give ticket to Chhagan Bhujbal From Nashik NCP Candidates List: महायुती में इन सीटों पर सुलझा पेंच? यहां से आज उम्मीदवारों का एलान कर सकते हैं अजित पवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/f5a174d260099c106b4c92bd8df76c671711950915848359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahayuti Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के भीतर सीट आवंटन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. नासिक और धाराशिव निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से चला आ रहा मसला आखिरकार सुलझ गया है. इस बात पर सहमति बनी है कि नासिक और धाराशिव दोनों सीटें महागठबंधन के भीतर एनसीपी के पास रहेंगी. आज इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होने की उम्मीद है.
ABP माझा के अनुसार, रिपोर्टों से पता चलता है कि छगन भुजबल को नासिक लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने की संभावना है, जबकि विक्रम काले धाराशिव लोकसभा क्षेत्र के लिए संभावित उम्मीदवार हैं. एबीपी माझा के अनुसार, धाराशिव के लिए राकांपा के उम्मीदवार की पुष्टि हो गई है, विधान परिषद विधायक विक्रम काले का नाम नए उम्मीदवार के रूप में सामने आये हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान परिषद विधायक विक्रम काले को धाराशिव लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी औपचारिक घोषणा संभवतः आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे द्वारा किए जाने की उम्मीद है. इससे पहले आज विक्रम काले ने देवगिरी में आवास पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मिलकर चर्चा की थी.
पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन में नासिक की सीट को लेकर शिंदे गुट और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के बीच खींचतान चल रही थी. ऐसा देखा जा रहा है कि सांसद हेमंत गोडसे एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से उम्मीदवारी के लिए काफी उत्सुक हैं. वहीं दूसरी ओर एनसीपी के मंत्री छगन भुजबल के नाम की भी जमकर चर्चा हो रही है. ऐसे में जब यह तय माना जा रहा है कि छगन भुजबल को महायुति ने उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं, तो हेमंत गोडसे का क्या होगा? उनकी भूमिका क्या होगी ये देखना अहम होगा.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे पर सांसद संजय राउत का निशाना, 'बीजेपी की मुंबई को लूटने की मंशा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)