Sharad Pawar on Ajit Pawar: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार की 'उम्र' का मुद्दा उठाकर उनके बागी गुट पर जोरदार हमला बोला. पवार ने सीधे तौर पर किसी नेता का जिक्र न करते हुए अपने भतीजे की तीखी आलोचना की है. शरद पवार ने कहा, ''मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, आपने मुझे क्या देखा है.'' इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर विधायक रोहित पवार के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. बता दें, शरद पवार कल 17 अगस्त को बीड में स्वाभिमान बैठक में बोल रहे थे.


शरद पवार का अजित पवार पर निशाना
शरद पवार ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि बीड में नेताओं के साथ क्या हुआ. एक नेता ने कहा कि किसी ने हमारी सहयोगी पार्टी छोड़ दी है. कल तक ठीक था, पूछा क्या हुआ. तब मुझे एहसास हुआ कि किसी ने मुझसे कहा था कि शरद पवार की उम्र हो गई है. इसलिए अगर हम भविष्य के बारे में सोचना चाहते हैं तो हमें कोई दूसरा नेता चुनना होगा."


अजित पवार की रिटायरमेंट वाली सलाह पर शरद पवार का जवाब
शरद पवार ने कहा, “मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि आप कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, आपने मुझे क्या देखा है. इसलिए हमने इस जिले के लोगों के समर्थन से एक बार दिखाया है कि जब आप सामुदायिक शक्ति का निर्माण करते हैं तो क्या होता है. शरद पवार ने कहा, ''युवा पीढ़ी की मदद से यहां कई लोग हार गए हैं.'' शरद पवार ने आगे कहा, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर आप सत्ता के पक्ष में जाना चाहते हैं तो जाएं, लेकिन कम से कम उन लोगों के प्रति थोड़ी मानवता रखने का प्रयास करें जिनसे आपने जीवन में कुछ लिया है. अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो लोग उन्हें सही सबक सिखायेंगे.''


'मतदाता तय करेंगे कौन सा बटन दबाना है'
पवार ने कहा, “मेरी शिकायत यह है कि पिछले चुनाव में उन्होंने लोगों की मदद ली थी. जनता ने बीजेपी को चुना और हराया. वह बीजेपी को हराकर सत्ता में आये और आज बीजेपी की दावेदारी पर बैठने की स्थिति में हैं. वे आज ऐसा कर रहे हैं, लेकिन कल जब लोगों को वोट देने का मौका मिलेगा, तो कौन सा बटन दबाना है और कहां भेजना है, इसका निर्णय मतदाता लेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: पीएम मोदी के इस बयान पर शरद पवार ने ली चुटकी, चुनी हुई सरकार को कमजोर करने का लगाया आरोप