Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के पार्टी छोड़ने और विरोधी दल बीजेपी में शामिल होने पर मनसे पार्टी के चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इसे चाचा शरद पवार का सियासी ड्रामा करार दिया था. वहीं राज ठाकरे के इस बयान को लेकर 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने एक सर्वे किया जिसमें लोगों ने संभावना जताई है कि, ये सियासी टूट शरद पवार का रचाया हुआ है. 


अब इस बीच एनसीपी प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' के सर्वे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में इस बात को स्पष्ट कर देगी कि हमारी पार्टी में किसी प्रकार की टूट नहीं हुई है. आगे उन्होंने कहा कि, ये इंट्रा पार्टी टूट है जो आने वाले दिनों में बैठकर सुलझा ली जाएगी. बता दें कि, 44 प्रतिशत लोगों का भी मानना है कि, ये सियासी टूट शरद पवार का रचाया हुआ है. वहीं 28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं हो सकता है. इसके साथ ही 28 फीसदी लोगों का मानना है कि राजनीति में कुछ भी संभव है.


शरद पवार का रचाया हुआ ड्रामा- राज ठाकरे
दरअसल, मनसे चीफ राज ठाकरे ने कहा था कि,'देखिए एक बात समझने लायक है कि शरद पवार भले ही ये क्यों न बोलते हों कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है. चाहे वो दिलीप वलसे पाटिल हो या प्रफुल्ल पटेल या छग्गन भुजबल हो ये लोग ऐसे ही नहीं जाएंगे पार्टी से. कल को सुप्रिया सुले केंद्र में मंत्री बन जाएंगी तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा. इन सभी चीजों की शुरुआत सुबह की शपथ विधि से हुई फिर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की पार्टी हुई. इसीलिए दुश्मन कौन दोस्त कौन? महाराष्ट्र में तो कुछ बचा ही नहीं है.'



यह भी पढ़ें: Manipur Violence: 'मणिपुर सरकार का फैसला चौंकाने वाला और बेतुका' स्वाति मालीवाल बोलीं- इम्फाल पहुंच CM से करूंगी ये अपील