NCP Political Crisis: अजित पवार की बगावत से शुरू हुई महाराष्ट्र की सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. आज एक बार अजित पवार गुट के विधायकों ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. इस मीटिंग ने सियासत में दिलचस्पी रखने वालों का खूब ध्यान खींचा. हर किसी के जहन में यही सवाल था कि इस मुलाकात के क्या मायने हैं और इसमें क्या हुआ. वहीं इन सब सवालों के बीच अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई. 


मुलाकात के दौरान क्या बात हुई?
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रफुल्ल पटेल ने कहा, आज मैंने, अजित पवार और सुनील तटकरे ने वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की. हमने उनसे फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया. पटेल ने आगे बताया कि शरद पवार ने हमारी बातों को सुना लेकिन इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.


आशीर्वाद लेने पहुंचे विधायक
बता दें कि आज उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट के सभी विधायक एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे. कल अजित पवार गुट के मंत्रियों के शरद पवार से मिलने के बाद आज विधायक भी शरद पवार से मिलने पहुंचे. यह बैठक वाईबी चव्हाण सेंटर में हुई. खास बात यह रही है कि खुद अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे. उनके साथ कई विधायक भी शरद पवार से आशीर्वाद लेने पहुंचे.


कई विधायक नहीं पहुंचे सदन
वहीं आज से प्रदेश का मानसून सत्र शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद आज एनसीपी विधायकों की बैठक हुई. इससे पहले विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष में शरद पवार गुट के 11 विधायक बैठे दिखाई दिए. वहीं सत्ता पक्ष में नौ मंत्रियों के अलावा छह विधायक ही सदन के भीतर दिखाई दिए. हालांकि कई विधायक विधानसभा में पहुंचे थे, लेकिन सदन के अंदर पर नहीं पहुंचे. इसको लेकर भी सियासी जानकार अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Politics: यूपी में शिवसेना होगी मजबूत, उद्धव ठाकरे एक लाख कार्यकर्ताओं की तैयार करेंगे 'फौज', बनाई रणनीति