Maharashtra: न शरद पवार के साथ न अजित पवार के साथ? NCP के वो विधायक जिनका रुख अब तक साफ नहीं
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी में मची उथल-पुथल के बीच अभी भी कुछ विधायक ऐसे हैं जिन्होंने यह तय नहीं किया है कि उन्हें किसका साथ देना है. जिनके फैसले का इंतजार किया जा रहा है.
Maharashtra News: अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत से एनसीपी (NCP) में हुए दो फाड़ के बीच अब यह सवाल उठने लगा है कि कौन किसे समर्थन देगा. कौन अजित पवार के साथ खड़ा होगा और कौन इस संकट के वक्त में पार्टी संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) का साथ निभाएगा. कुछ नेताओं ने खुलकर शरद पवार को समर्थन जताया है जबकि अजित पवार का गुट दावा कर रहा है कि उनके पास 42 विधायकों का समर्थन है. हालांकि आंकड़ों में वास्तविक स्थिति क्या है, इसे समझते हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के विधायकों की संख्या 53 है. वर्तमान में 31 विधायक अजित पवार के साथ दिख रहे हैं जबकि 18 विधायक शरद पवार के साथ हैं जिनमें उनके पोते रोहित पवार भी शामिल हैं. बाकी तीन विधायकों का रुख अभी साफ नहीं हो पाया है. संभवतः वे एक दो दिनों में फैसला लें कि उन्हें किस गुट के साथ खड़े होना है. जिन विधायकों ने अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है उनमें देवलाली के विधायक सरोज अहिरे, अणुशक्तिनगर के नवाब मलिक और कोपरवांव के विधायक आशुतोष काळे का नाम शामिल है. नवाब मलिक जेल में हैं.
चुनाव चिह्न पर दावेदारी के बाद से मची है हलचल
जब से अजित पवार ने एनसीपी के चुनाव चिह्न पर दावेदारी पेश की है तब से पार्टी में हलचल मची हुई है. इसी बीच सुप्रिया सुले से लेकर अजित पवार तक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की है. सुप्रिया सुले ने जहां यह कहा कि वह सबकुछ बर्दाश्त करेंगी लेकिन अपने पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी. वहीं, शरद पवार का कहना है कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो वह मुझसे आकर बात करते. अगर अजित पवार के मन में कुछ था तो उन्हें सीधे मेरे पास आना चाहिए थे.जबकि पवार परिवार के एक अन्य सदस्य और विधायक रोहित पवार ने शरद पवार गुट का समर्थन करते हुए कहा कि यह सोच लेना कि मौजूदा विधायकों के दम पर चुनाव जीता जाता है तो ऐसा नहीं है, चुनाव उम्मीदवारों के नाम पर जीते जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: छगन भुजबल ने शरद पवार से की खुद की तुलना, कहा- 'अगर उनका करियर 57-58 साल का है तो मेरा भी...'