Maharashtra News: एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) न केवल महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए हैं बल्कि यह दावा कर रहे हैं कि पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं. एकतरह से उन्होंने पूरी एनसीपी (NCP) पर ही दावा ठोंक दिया है तो उनसे यह सवाल पूछे जाने लगे हैं कि मौजूदा परिस्थिति में पार्टी कैसे चलेगी? अजित पवार से सोमवार को पत्रकारों ने जब यही सवाल किया तो उनका जवाब था कि 'पार्टी बहुत अच्छी तरह से चलेगी, फ़िक्र मत करो.'


अजित पवार ने पार्टी पर कैसे ठोंका दावा?


अजित पवार के धड़े के नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने सोमवार को ही प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) को हटाकर सुनील तटकरे को यह जिम्मेदारी दे दी है. ऐसा करते हुए अजित पवार ने 24 साल पहले शरद पवार द्वारा बनाई गई एनसीपी पर अपना दबदबा दिखाने की कोशिश की है. बता दें कि जयंत पाटिल ने आज ही पार्टी के उन नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया था जो सरकार में शामिल हुए थे. जयंत पाटिल के इस फैसले को शरद पवार ने अपना  समर्थन जताया था लेकिन शाम होते-होते जयंत पाटिल को ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. 



गुरु पूर्णिमा पर हमें आशीर्वाद दें शरद पवार- प्रफुल्ल पटेल


वहीं, सुनील तटकरे को यह अधिकार दे दिया गया है कि वह चाहें तो पार्टी में बदलाव भी कर सकते हैं. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों को बताया कि अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है. हमने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में जानकारी दे दी है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'आज गुरु पूर्णिमा है, हम सभी चाहते हैं कि शरद पवार हमें आशीर्वाद देते रहें.'


चुनाव चिह्न घड़ी भी हमारे पास- अजित पवार


इस दौरान अजित पवार ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें एनसीपी के अधिकतर विधायकों का समर्थन प्राप्त है और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्टी विधायक जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड को सदन से अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया है. अजित पवार ने कहा कि पार्टी और विधायक उनके साथ हैं और उनके तथा आठ नए शपथ लेने वाले मंत्रियों के खिलाफ अयोग्यता का नोटिस निरर्थक है. डिप्टी सीएम पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न (घड़ी) भी उनके पास है, उन्होंने कहा, 'हम जो भी कर रहे हैं वह पार्टी के हित में है. हम अपनी पार्टी को और मजबूत करेंगे.'


ये भी पढ़ें- Maharashtra: अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने से क्या CM शिंदे हो जाएंगे साइडलाइन? BJP ने साफ कर दिया अपना रुख