Maharashtra NCP: एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के बाद अब मुंबई में विपक्ष के नेता अजित पवार के होर्डिंग्स लगे हैं. इस होर्डिंग पर अजीत पवार को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है, तो क्या NCP में मुख्यमंत्री पद की रेस शुरू हो गई? इस होर्डिंग्स के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. ये होर्डिंग्स एनसीपी ऑफिस के बाहर देखी गई है.


एनसीपी कार्यालय के बाहर होर्डिंग
यह होर्डिंग मुंबई में एनसीपी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर लगाया गया है. इस होर्डिंग पर लिखा है, 'महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री... अच्छा दादा, अच्छा वादा, अजीत दादा...'. ये होर्डिंग सामने आने के बाद राजनितिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है.



जयंत पाटिल का भी होर्डिंग
खास बात यह है कि जयंत पाटिल के जन्मदिन पर उनके कुछ पोस्टर कुछ दिन पहले मुंबई में देखे गए थे. इन पोस्टरों पर जयंत पाटिल को भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. दिलचस्प बात यह है कि एनसीपी विधायक नीलेश लंके ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यकर्ताओं से अजित पवार को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करने की अपील की थी. उसके बाद जयंत पाटिल के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर दिखने से एनसीपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी की चर्चा होने लगी थी.


'शरद पवार का शब्द हमारे लिए अंतिम'
जयंत पाटिल ने कहा था, इस बीच, महाविकास अघाड़ी आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी. मुझे विश्वास है कि महाविकास अघाड़ी सरकार चुनाव के बाद सत्ता में आएगी. लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा? यह अंकों के आधार पर होगा. साथ ही अगर एनसीपी को संख्याबल के हिसाब से मुख्यमंत्री का पद मिलता है तो शरद पवार तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. उनका शब्द हमारे लिए अंतिम होगा."


एनसीपी से तीन नाम आगे
वहीं अगर राज्य में महाविकास अघाड़ी सत्ता में आती है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री पद के लिए तीन प्रमुख नाम सबसे आगे हैं. एनसीपी में मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में मुख्य नाम अजित पवार, जयंत पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले हैं. हालांकि, राज्य में वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके अजीत पवार को मुख्यमंत्री पद से वंचित कर दिया गया है. उद्धव ठाकरे के महाविकास अघाड़ी की अगली मुख्यमंत्री महिला होने के बयान के बाद सुप्रिया सुले का नाम चर्चा में है. इसके अलावा 2014 से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कुशलता से काम करने वाले जयंत पाटिल के नाम पर भी एनसीपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा हो रही है.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol Row: 'विधायक के लिए 50 करोड़, MP के लिए 75...', शिंदे गुट पर संजय राउत का गंभीर आरोप