Ajit Pawar Statement: '40 विधायकों की देखभाल के लिए उड़ाया जा रहा धन लेकिन...' NCP नेता अजित पवार का एकनाथ शिंदे पर निशाना
Ajit Pawar on Eknath Shinde: एनसीपी नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि, “40 विधायकों की देखभाल के लिए धन उड़ाया जा रहा है.
NCP Ajit Pawar on Eknath Shinde and BJP: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार शिवसेना के 40 विधायकों की देखभाल के लिए धन लुटा रही है जबकि बीजेपी के विधायक नाखुश हैं. शिंदे की बगावत के बाद पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पवार ने बजट पर बोलते हुए कहा बीजेपी के विधायकों में बेचैनी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों पर पैसे लुटाए जा रहे हैं.
अजित पवार ने किया ये दावा
उन्होंने दावा किया, “40 विधायकों की देखभाल के लिए धन उड़ाया जा रहा है. संशय है कि क्या यह 288 विधायकों में से केवल 40 की सरकार है. यहां तक कि बीजेपी के 105 विधायक भी नाखुश हैं. वे शांत हैं पर बहुत बेचैन हैं. उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें धैर्य रखने के लिए कहा गया है क्योंकि यह विपक्ष में बैठने से बेहतर है.”
अजित पवार ने बजट पर क्या कहा?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 9 मार्च को 2023-24 का बजट पेश किया था. देवेंद्र फडणवीस ने बतौर वित्त मंत्री पहली बार बजट पेश किया था. अजित पवार ने 13 मार्च को विधान सभा में इस बजट का विरोध किया है. यह बजट अधूरी घोषणाओं की बौछार है. मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को राहत मिलेगी." उन्होंने आगे कहा, वित्त मंत्री को ध्यान देना चाहिए था कि बजट में किए गए प्रावधान और योजनाएं आगे बढ़ें. पिछले साल 'पंचसूत्री' के आधार पर बजट पेश किया गया था. इस बार देवेंद्र फडणवीस ने नाम दिया 'पंचामृत'. वे जहां भी जाते हैं, थोड़ा 'पंचामृत' देते हैं. उसके बाद प्रसाद देते हैं, तो हम सभी को 'पंचामृत' दिया गया है.