Maharashtra Politics: धार्मिक नगरी शिर्डी में एनसीपी अजित पवार गुट का दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर आयोजित सम्मेलन में पार्टी प्रमुख और उप-मुख्यमंत्री अजित पावर, मंत्री धनंजय मुंडे और छगन भुजबल शामिल हुए. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने भाषण में अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के 2019 में हुए सुबह-सुबह के शपथ समारोह को लेकर सनसनीखेज बयान दिया.
धनंजय मुंडे ने अपने भाषण में कहा, "देवेंद्र फडणवीस के 2019 में हुए सुबह-सुबह के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मैं दादा से कह रहा था कि यह एक साजिश है, आपको नहीं जाना चाहिए. मैं उनके पैरों पर गिर गया था, लेकिन दादा ने कहा कि कुछ नहीं होता है. सुनील तटकरे इसके गवाह हैं. दादा को पार्टी से निकालने की तब से एक साजिश चल रही थी."
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर क्या बोले मुंडे?
वहीं बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या धनंजय मुंडे के करीबी लोगों द्वारा किए जाने के आरोपों को झेल रहे धनंजय मुंडे ने इतने दिनों में पहली बार पार्टी के मंच से अपनी सफाई दी. मुंडे ने कहा, "मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन मैं अभिमन्यु नहीं, अर्जुन हूं. मेरी एक भयानक झूठी छवि बनाई जा रही है कि बीड का मतलब बिहार और परली का मतलब तालिबान है?" उन्होंने मांग की कि संतोष देशमुख के हत्यारों को फांसी दो.
अजित पवार ने की तारीफ
इस दौरान अजित पवार ने धनंजय मुंडे के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले दिनों से जो बवंडर उठाने का काम किया जा रहा है, उसको ठंडा करने का काम धनंजय मुंडे ने किया है. अजित पवार ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से काम में जुटने और पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने का आव्हान किया.