Ajit Pawar Meeting: अजित पवार गुट के विधायकों ने यशवंतराव चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की. कल से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन अजित पवार की मुलाकात से फिर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. इस बीच एनसीपी नेता विद्या चव्हाण ने इस पर अहम प्रतिक्रिया दी है. टीवी 9 मराठी के अनुसार, विद्या चव्हाण ने कहा, ''शरद पवार ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी के साथ नहीं जा सकते. इसका खुलासा भी जयंत पाटिल ने किया है. अब जब सब कुछ खत्म हो गया है तो पवार साहब की अच्छाइयों का फायदा उठाने के लिए बार-बार उनसे मिलना ठीक नहीं है.'
विद्या चव्हाण ने कसा तंज
उन्होंने आगे कहा, ''शरद पवार को इस तरह परेशान करना ठीक नहीं है. अगर आपके दिल में पवार साहब होते तो आप ऐसा रास्ता नहीं चुनते. क्योंकि, सभी विधायक शरद पवार के नाम पर चुने गए हैं. उन्होंने अपने दिलों से पवार साहब को हटा दिया है और मोदी की छवि बना ली है.' पवार मोदी के साथ नहीं जा सकते. विद्या चव्हाण ने यह भी कहा कि यह जानते हुए कि वह सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखने वाले मोदी के साथ नहीं जा सकते, पवार से मिलने जाना ठीक नहीं है.
लगातार हो रही मुलाकात के मायने?
इस बीच अजित पवार गुट के विधायकों ने भी कल यशवंतराव चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की. जैसे ही पता चला कि शरद पवार सेंटर में आये हैं तो बिना समय बर्बाद किये उनसे मुलाकात की गयी. प्रफुल्ल पटेल ने कहा था, उन्होंने शरद पवार से मार्गदर्शन लेने और संभावित गठबंधन के बारे में सोचने के लिए मुलाकात की थी. उसके बाद फिर अजित पवार गुट के नेता यशवंतराव चव्हाण सेंटर में दाखिल हुए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'अजित पवार का एक तीर से दो निशाना', चाचा-भतीजे की मुलाकात के क्या हैं राजनितिक मायने?