Maharashtra Politics: 'मैं महागठबंधन में शामिल...', अजित गुट और शरद पवार की बैठक पर क्या बोले जयंत पाटिल?
Jayant Patil on Sharad Pawar: अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात को लेकर इन दिनों तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. अब उस दिन इन दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसपर जयंत पाटिल ने अहम जानकारी दी है.
Sharad Pawar meeting: एनसीपी में फूट के बाद शनिवार को पुणे में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच एक गुप्त बैठक हुई. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में इधर-उधर की चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच सभा स्थल पर मौजूद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है कि उस वक्त वहां क्या बात हुई.
क्या बोले एनसीपी विधायक जयंत पाटिल?
जयंत पाटिल ने कहा, मुझे नहीं पता कि शरद पवार और अजित पवार के बीच वास्तव में क्या चर्चा हुई. जयंत पाटिल ने जवाब दिया कि मैं शरद पवार के साथ बैठक स्थल पर गया था और उसके तुरंत बाद वहां से चला गया. शरद पवार और अजित पवार के बीच मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए जयंत पाटिल ने कहा, 'मैं शरद पवार के साथ वहां गया और तुरंत चला गया. दोनों के बीच क्या चर्चा हुई? मैं यह नहीं जानता. मैं महागठबंधन में शामिल होने पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं.' ईडी अब कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ईडी के नोटिस का इस बैठक से कोई लेना-देना नहीं है.
क्या एनसीपी में नहीं हुई कोई फूट?
पाटिल ने आगे कहा, 'मेरे भाई को ईडी का नोटिस मिला है. यह नोटिस एक कंपनी के संबंध में था. इस संबंध में मेरा भाई चार दिन पहले ईडी की पूछताछ में शामिल हुआ है. इसलिए इसका कल की बैठक से कोई लेना-देना नहीं है.' एनसीपी में फूट पर जयंत पाटिल ने आगे कहा कि एनसीपी में कहां फूट है? हर कोई शरद पवार की फोटो लगा रहा है. सभी कहते हैं कि हम शरद पवार के साथ काम कर रहे हैं. इसलिए ऐसा नहीं लगता कि अभी कोई बंटवारा हुआ है. इसकी सूचना चुनाव आयोग को दे दी गई है.'