Jayant Patil on Joining BJP: शरद पवार और अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग के बाद पत्रकारों ने एनसीपी विधायक जयंत पाटिल से एक सवाल पूछा कि, 'चर्चा है आप कुछ दिनों में कैबिनेट में नजर आएंगे. क्या आपके पास बीजेपी से कोई ऑफर है?' इस सवाल का जवाब देते हुए जयंत पाटिल ने कहा, 'ऐसी चर्चाएं हमेशा चलती रहती है. खबरें हैं कि कोई भी विधायक कभी भी मंत्री बन सकता है. हालांकि, इस खबर को दिल पर न लें.'


महाराष्ट्र की राजनीति पर पड़ेगा असर?
पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके बागी भतीजे अजित पवार के बीच बंद कमरे में हुई बैठक ने एक बार फिर चाचा-भतीजे की जोड़ी के भविष्य के कदमों के बारे में अटकलों को हवा दे दी है. साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक से राजनीतिक हलकों में चिंताएं बढ़ गई हैं. एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "तीनों नेताओं के बीच यह बैठक बंद कमरे में हुई, जहां माना जाता है कि उन्होंने बहुत गंभीर मुद्दों पर चर्चा की, जिसका आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति पर असर पड़ सकता है."


दोनों गुट एक दुसरे के प्रति पड़ा नर्म
यह बैठक पार्टी में विभाजन के बाद अजित के नेतृत्व में बागी विधायकों की दो बार मुलाकात के बाद पवार की अचानक चुप्पी की पृष्ठभूमि में हुई. 2 जुलाई को विभाजन के बाद, पवार और अजित गुट के नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही थी. अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से अपने चाचा से यह भी पूछा था कि वह राजनीति से कब संन्यास लेंगे. हालांकि, अजित और उनके विधायकों ने पिछले महीने मुंबई में दो बार पवार से मुलाकात की और वरिष्ठ पवार से “पार्टी को एकजुट रखने” का अनुरोध करने के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला करना बंद कर दिया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: नवाब मलिक को अस्पताल से मिली छुट्टी तो सुप्रिया सुले बोलीं- 'मैं अपने भाई को...'