Maharashtra News: रोहित पवार की 'बारामती एग्रो लिमिटेड' को क्यों किया गया बंद? प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाई कोर्ट को बताया
Baramati Agro Limited: रोहित पवार द्वारा संचालित बारामती एग्रो लिमिटेड की एक इकाई को बंद करने का निर्देश देने के बाद एमपीसीबी ने बताया है कि उन्होंने ये आदेश क्यों दिया था.
Maharashtra Pollution Control Board: महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक रोहित पवार द्वारा संचालित बारामती एग्रो लिमिटेड की एक इकाई को गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघन के कारण बंद करने का आदेश जारी किया गया था. एमपीसीबी ने 27 सितंबर को एक नोटिस जारी कर 72 घंटे के भीतर बारामती एग्रो लिमिटेड का एक हिस्सा बंद करने का निर्देश दिया था. कंपनी ने इस नोटिस को उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी, जिसने पिछले महीने 16 अक्टूबर तक आदेश के संचालन पर अंतरिम रोक लगा दी थी.
इन आरोपों से किया गया इनकार
एमपीसीबी ने कंपनी की याचिका के जवाब में दायर अपने हलफनामे में इन आरोपों से इनकार किया कि आदेश पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर दिया गया और कहा कि यह ‘‘हताशा से लगाया गया आरोप’’ है. एमपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी शंकर वाघमारे द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि कंपनी द्वारा संचालित फैक्टरी ने संचालन की सहमति में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन किया है और पर्यावरण मानदंडों का गंभीर उल्लंघन किया है. न्यायमूर्ति नितिन जामदार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ अगले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई कर सकती है. रोहित पवार एनसीपी के शरद पवार गुट का हिस्सा हैं.
एमपीसीबी ने कही ये बात
एमपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी शंकर वाघमारे द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि फर्म द्वारा संचालित फैक्ट्री ने संचालन की सहमति में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन किया है और पर्यावरण मानदंडों का गंभीर उल्लंघन है. हलफनामे में कहा गया है, "याचिकाकर्ता के निरंतर संचालन से पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा है और इसलिए, उचित उपचारात्मक उपाय किए जाने और अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक याचिकाकर्ता को संचालन जारी रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए."