Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा गर्म है. एनसीपी के दोनों गुटों में उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ जहां शरद पवार गुट का दावा कि एनसीपी विधायक उनके संपर्क में हैं, वहीं दूसरी ओर अजित पवार गुट का भी दावा है कि शरद पवार गुट के विधायक उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अब इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है.


शरद पवार गुट का दावा
अटकलों के बीच अजित पवार ने साफ कर दिया है कि कोई भी कहीं नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी विधायकों की बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है.


शरद चंद्र पवार की पार्टी एनसीपी की ओर से विधायकों की वापसी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि यह दावा एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने भी किया था. इस पर अजित पवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


क्या बोले डिप्टी सीएम अजित पवार?
ABP माझा के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अजित पवार ने निजी तौर पर कहा है कि भले ही मौजूदा विधायक हट जाएं, हम नए लोगों को मौका देंगे. एनसीपी के पास फिलहाल कई नए उम्मीदवार हैं. अजित पवार ने कहा कि जब हम साथ थे, तो मैंने कई नए चेहरों को मौका दिया और आज वे सभी अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं. इस प्रकार, ऐसा लग रहा है कि अजित पवार ने विधायकों को एक प्रकार की चेतावनी दी है.


अजित पवार ने यह भी कहा कि नीलेश लंके को मौका देने की पहल मैंने की थी और उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सबसे पहले मैंने ही तैयार किया था. हालांकि, ऑफ द रिकॉर्ड अजित पवार को बताया गया है कि वह मांग कर रहे हैं कि उन्हें लोकसभा दी जाए और उनकी पत्नी को विधानसभा दी जाए. इस बारे में बीजेपी नेताओं से चर्चा की गई थी, लेकिन बीजेपी नेताओं ने बात नहीं मानी.


इस बीच, एनसीपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर सर्वे करने जा रही है. 2019 के चुनाव में एनसीपी ने 54 सीटें जीती थीं, और अब वे उन सभी सीटों पर दावा करेंगे. इसके साथ ही अन्य सीटों की भी समीक्षा की जाएगी. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इन सीटों में नवाब मलिक भी शामिल होंगे. अनौपचारिक बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने यह भी कहा है कि सर्वे में जिन 288 सीटों पर हमारे उम्मीदवार आगे हैं, उन सीटों पर एनसीपी दावा करेगी.


ए भी पढ़ें: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का बड़ा बयान, 'जब तक उद्धव ठाकरे CM की कुर्सी पर...'