Supriya Sule on BJP: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की परली स्थित वैद्यनाथ सहकारी साखर कारखाना पर कार्रवाई को लेकर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी की आलोचना की है. उन्होंने 'X' (Twitter) पर लिखा, 'अपनों पर सितम, गैरों पर करम' यही स्थिति बीजेपी में मूल कार्यकर्ताओं की है. सुले ने कहा कि, बीजेपी के वफादारों को बीजेपी के भीतर ही धोखा दिया जा रहा है और बाहरी नेताओं की पांचों उंगलियां मक्खन में हैं.


क्या है मामला?
केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय ने परली में पंकजा मुंडे की वैद्यनाथ सहकारी चीनी फैक्ट्री की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. जीएसटी विभाग ने अप्रैल महीने में पंकजा मुंडे की वैद्यनाथ सहकारी चीनी फैक्ट्री पर भी छापा मारा था. इस कार्रवाई को लेकर सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि अपने ही कार्यकर्ता की उपेक्षा करने की परंपरा बीजेपी में निहित है. 


सुप्रिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
सुप्रिया सुले ने कहा, 'बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं की स्थिति यह है कि पुरानी हिंदी फिल्मों का गाना 'अपनों पे सितम, गैरों पे करम' याद कर लेना चाहिए. बीजेपी के वफादारों के साथ कितना अन्याय होता है, इसका उदाहरण देना हो तो पंकजताई मुंडे के साथ हुए व्यवहार का उदाहरण देना होगा. दूसरे दलों से बीजेपी में आए नेताओं की फैक्ट्री को मदद का हाथ दिया गया है. लेकिन पंकजताई मुंडे की फैक्ट्री को इससे बाहर रखा गया. दिलचस्प बात यह है कि पंकजताई की फैक्ट्री करोड़ों रुपये की आयकर छूट योजना में शामिल नहीं है. इसके अलावा नए लोन के लिए कोई गारंटी नहीं दी गई.'


सुले ने आगे कहा, 'उल्लेख करने योग्य बात यह है कि आदरणीय पवार साहब ने महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान पंकजताई की फैक्ट्री की मदद के लिए मोर्चा संभाला था. संक्षेप में, बीजेपी के वफादारों को बीजेपी के भीतर ही धोखा दिया जा रहा है, लेकिन बाहरी नेताओं की पांचों उंगलियां मक्खन में हैं. बीजेपी का अपने ही कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का चलन है.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना MLA अयोग्यता मामले में ठाकरे-शिंदे गुट के वकीलों ने दी जोरदार दलीलें, फिर भी क्यों मिल रही 'तारीख-पे-तारीख'?