Maharashtra NCP Political Crisis: अजित पवार समेत 40 विधायकों ने शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दिया है. सत्ता में आने के बाद एनसीपी के नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन अजित पवार के गुट के सत्ता में आने के बाद से मंत्री पद और विधानसभा-लोकसभा की सीटों को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों के बीच खींचतान चल रही है. इस बीच अजित पवार ने बयान दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी (अजित पवार समूह) आगामी विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
क्यों चर्चाओं में आया अमोल मिटकरी का बयान?
लेकिन अगर अजित पवार महागठबंधन में शामिल होते हैं तो भी क्या एनसीपी नेता बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे? बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है. इस पर अजित पवार के समर्थक विधायक अमोल मिटकरी ने प्रतिक्रिया दी है. मितकारी ने जवाब दिया कि मैंने अजित पवार का समर्थन किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बीजेपी प्रचारक हूं या मैं बीजेपी को सत्ता में लाने की कोशिश करूंगा. वह 'मुंबई तक' को दिए एक इंटरव्यू में बोल रहे थे.
बीजेपी को लेकर दिया ये बयान
आगामी चुनाव में जब महायुति की संयुक्त बैठक होगी तो क्या आप बीजेपी प्रचारक के रूप में बैठक में शामिल होंगे? यह सवाल पूछे जाने पर अमोल मिटकरी ने कहा, ''मैं विधानसभा की उन 90 सीटों पर प्रचार करने जा रहा हूं, जहां एनसीपी के उम्मीदवार खड़े हैं. बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना मेरे लिए बाध्यकारी नहीं है. अमोल मिटकरी महाराष्ट्र में प्रगतिशील आंदोलन के एक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपनी विचारधारा को आज तक विकसित किया है. उसी विचारधारा का सम्मान करने के लिए मैं आज विधायक के पद पर हूं. मैं उस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा, यह काले पत्थर पर एक सफेद रेखा है.”
क्या बोले अमोल मिटकरी?
मिटकरी ने कहा, “अजित पवार मेरे नेता हैं. इसलिए मैंने उनके द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन किया है.' लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बीजेपी का प्रचारक बनूंगा या बीजेपी सरकार लाने का प्रयास करूंगा. ऐसा कभी नहीं होगा." अजित पवार खुद कह चुके हैं कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन किया था. आप भी उनकी पार्टी से हैं, तो आप कैसे कह सकते हैं कि आप बीजेपी को चुनाव में मदद नहीं करेंगे? पूछे जाने पर मिटकरी ने कहा, “यह अजीत दादा की निजी राय है. यह मेरी निजी राय नहीं है.”