Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर CM शिंदे का बड़ा बयान- 'अब महाराष्ट्र में....'
Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के समर्थन में 35 विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब अजित पवार एनसीपी पर भी दावा ठोक सकते हैं. एनसीपी के तीन सांसदों का भी समर्थन अजित पवार के साथ हैं.
NCP Political Crisis: अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम शिंदे ने कहा है कि पहले महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार थी अब ट्रिपल इंजल की सरकार को हो गई है. ये महाराष्ट्र के विकास में नए साथी हैं. अजित पवार का स्वागत है.
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार (Ajit Pawar) के समर्थन में 35 विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब अजित पवार एनसीपी पर भी दावा ठोक सकते हैं. सूत्रों ने यहां तक बताया कि एनसीपी के पांच सांसदों में से तीन सांसदों का भी समर्थन अजित पवार के साथ हैं. रविवार (02 जुलाई) को अजित पवार के साथ एनसीपी के नौ विधायक शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. जब कोई पार्टी में कमर्ठ कार्यकर्ता को ज्याद महत्व नहीं दिया जाता है तो ऐसी घटना होती है. इसलिए अजित पवार हमारे साथ आए हैं. इसका राज्य के विकास के लिए फायदा होगा.
'अजीत पवार के शामिल होने के बाद ट्रिपल इंजन की हो गई है'
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने संवाददाताओं से कहा कि हम अजीत पवार और उनके सहयोगियों का दिल से स्वागत करते हैं. उनके आने से महाराष्ट्र सरकार और एनडीए को बहुत फायदा होगा. प्रदेश और तेजी से विकास करेगा. महाराष्ट्र में पहले डबल इंजन की सरकार थी, लेकिन अब अजीत पवार के शामिल होने के बाद ट्रिपल इंजन की हो गई है. शिंदे ने कहा है कि अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं.
काबिल पार्टी कार्यकर्ता को दोयम दर्जे की भूमिका मिलती है
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार के बारे में शिंदे ने कहा, विकास की राजनीति का विकास पुरुष द्वारा समर्थन किया जा रहा है. जब एक काबिल पार्टी कार्यकर्ता को दोयम दर्जे की भूमिका मिलती है, तो ऐसी चीजें होती हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार के कदम को भांप नहीं पाए शरद पवार? NCP पर भी ठोक सकते हैं दावा