Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार से शुरू हुई उठापटक के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप और दावों का दौर जारी है. सोमवार को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया कि अजित पवार जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके इस दावे पर एक ओर जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि काश उनकी कही बात सच हो जाए, वहीं केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे ने दावा किया है कि संजय राउत का दावा गलत है. 


उन्होंने कहा कि अगले चुनाव तक एकनाथ शिदें मुख्यमंत्री रहेंगे. जो शामिल हुये है, उनका हम अभिनंदन करते है. विपक्षी एकता पर नारायण राणे ने कहा कि विपक्षी दल कभी एक नहीं हो पाएंगे. राणे ने कहा कि चुनाव आते महाविकास अघडी के और नेता बीजेपी में शामिल होगें. शरद पवार के संदर्भ में राणे ने कहा कि उनके लिए पार्टी को फिर से खड़ा करना आसान नहीं हैं.


Maharashtra NCP Crisis: क्या अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री? संजय राउत के बयान पर NCP नेता ने किया बड़ा दावा


NCP नेता बोले- हम चाहते हैं...
दीगर है कि सोमवार को राउत ने दावा किया था कि एकनाथ शिदे बहुत जल्द सीएम पद से हट जाएगें. अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना में टूट हुई थी अब एनसीपी में टूट हो गयी. यह सब बीजेपी के चलते हो रहा है.महाराष्ट्र के लोग गुस्से में है और राज्य की जनता हमारे साथ है. 


उधर, एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि अजित दादा राज्य का नेतृत्व करें. संजय राउत के बयान पर मिटकरी ने कहा- हम सब की यही भावना है कि अजित दादा जल्द ही राज्य का  नेतृत्व करें.मिटकरी ने संजय राउत के बयान पर कहा कि मेरी मंगलकामना है कि शिवसेना नेता ने जो कहा है कि वो सच हो जाए. उनके मुंह में घी शक्कर.