NCP Political Crisis: एनसीपी संकट को लेकर चुनाव आयोग में 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी. शरद पवार गुट की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस करेंगे. जानकारी सामने आई है कि शरद पवार गुट की ओर से करीब आठ से नौ हजार हलफनामे दाखिल किए गए हैं. शिवसेना का विवाद पूरे महाराष्ट्र ने देखा है और इसके बाद कल से एक और लड़ाई शुरू होने जा रही है.
शरद पवार गुट ने बुलाई बैठक
एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव आयोग कल दोपहर तीन बजे पहली सुनवाई करेगा. इस संबंध में शरद पवार गुट ने तैयारी कर ली है. शरद पवार गुट की ओर से आज दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई गई है. यदि चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया जाता है या इसके विरुद्ध निर्णय ले लिया जाता है तो इसके क्या प्रतिकूल प्रभाव होंगे? इस बैठक का एजेंडा यही होगा कि आगे क्या कदम उठाया जाए.
शरद पवार गुट के पास अजित पवार गुट से ज्यादा हलफनामे
इस बीच शरद पवार गुट की ओर से करीब आठ से नौ हजार दस्तावेज यानी हलफनामे दाखिल किये गये हैं. शरद पवार गुट का दावा है कि दस्तावेजों की संख्या अजित पवार गुट से ज्यादा है. अजित पवार गुट की ओर से दाखिल किए गए दस्तावेज. वे अजीत पवार समूह द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए दस्तावेजों में कुछ खामियां भी दिखाने जा रहे हैं. अजित पवार गुट के दस्तावेजों में कुछ मृत व्यक्तियों के नाम पर ये हलफनामे दाखिल किए गए हैं. शरद पवार गुट की ओर से दावा किया गया है कि शैक्षणिक संस्थानों के कुछ कर्मचारियों या जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उनके भी हलफनामे दाखिल किए गए हैं.
नेताओं को सुनवाई में शामिल होने की जरूरत नहीं है
कल दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग के सामने सुनवाई होगी. सुनवाई के लिए नेताओं को स्वयं उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि मुख्य नेता मौजूद नहीं रहेंगे, लेकिन संभावना है कि दूसरे स्तर के नेता मौजूद रहेंगे. चुनाव आयोग में कल से शुरू होने वाली लड़ाई में पहला फैसला क्या होगा, यह देखना अहम होगा.