NCP Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी भूचाल पर राज ठाकरे की प्रतिक्रिया, कहा- 'क्या सत्ता के सिंहासन के लिए ये...'
Maharashtra NCP Crisis: एनसीपी नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने और शरद पवार का साथ छोड़ने पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है?
![NCP Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी भूचाल पर राज ठाकरे की प्रतिक्रिया, कहा- 'क्या सत्ता के सिंहासन के लिए ये...' Maharashtra NCP Political Crisis MNS chief Raj Thackeray targets Ajit Pawar sharad pawar NCP Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी भूचाल पर राज ठाकरे की प्रतिक्रिया, कहा- 'क्या सत्ता के सिंहासन के लिए ये...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/bb779588b2e7044c25c48f28a6f8eb991688353315326359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics Crisis: एनसीपी नेता अजित पवार के NDA में शामिल होने पर कल महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिली. इसे लेकर महाराष्ट्र के कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कल का दिन महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा करने वाला रहा. एनसीपी नेता अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़कर राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस समारोह में अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी राजभवन में मौजूद थे. इस पर अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है.
राज ठाकरे ने क्या कहा?
राज ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज फिल्म थ्रोन ऑफ महाराष्ट्र के आखिरी सीन में 'दिगु टिपनिस' हुआ. शरद पवार उद्धव ठाकरे का बोझ उतारना चाहते थे, इसका पहला अंक आज पूरा हो गया. पवार (राष्ट्रवादी) की पहली टीम सत्ता के लिए रवाना हो गई, जल्द ही दूसरी भी सत्ता के कदम में शामिल हो जाएगी! ऐसे में देश के सामने जो खड़ा है वो है महाराष्ट्र की राजनीति का कीचड़.'
आज महाराष्ट्राचा सिंहासन सिनेमातील शेवटच्या दृश्यातील ‘दिगू टिपणीस’ झाला .
— Raj Thackeray (@RajThackeray) July 2, 2023
उद्धव ठाकरेंचं ओझं शरद पवारांना उतरवायचं होतं, त्याचा पहिला अंक आज पार पडला. पवारांची (राष्ट्रवादीची) पहिली टीम सत्तेच्या दिशेने रवाना झाली, यथावकाश दुसरी पण सत्तेच्या सोपानासाठी रुजू होईलच !
तसंही…
राज ठाकरे ने उठाया ये सवाल
राज ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा, देश को ज्ञान देने वाले राज्य की राजनीति इतने निचले स्तर पर चली गई है. यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है यह सोचकर कि महाराष्ट्र के आगे और क्या है. क्या सत्ता के सिंहासन के लिए ये सब खेल ऐसे ही चलते रहेंगे या आने वाले चुनावों में महाराष्ट्र की जनता सत्ता की इस घिनौनी राजनीति को बंद कर देगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)