Maharashtra NCP Political Crisis: अजित पवार ने एनसीपी से बगावत करके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है जिसके कारण एनसीपी दो गुटों में बंट गई गयी है. जिसमें एक गुट को अजित गुट और दुसरे गुट को शरद पवार गुट के नाम से जाना जा रहा है. दोनों गुटों में बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने NCP में हुई फूट पर मीडिया से बातचीत कर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल पर निशाना साधा है. 


नाना पटोले ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल पर साधा निशाना 
एनसीपी में पड़ी फूट के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. 'सामना' में छपी खबर के अनुसार, नाना पटोले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, प्रफुल्ल पटेल को नरेंद्र मोदी और अमित शाह स्पीच लिख कर देते है. पटोले ने आगे कहा, जैसा मोदी और अमित शाह बोलने के लिए कहते है ऐसे ही पटेल को बोलना पड़ता है. अगर वे उनके अनुसार नहीं बोलेंगे तो उनके लिए पहले से ही सजा तैयार है. साथ ही नाना पटोले ने ये भी आरोप लगाया है कि 'बीजेपी के साथ रहो, वरना जेल जाओ.' 


पटोले ने बीजेपी में जाने का कारण बताया
नाना पटोले ने कहा, ये लोग जिस वजह से गए हैं इसका पूरा ब्योरा पवार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया है. ईडी-सीबीआई की कार्रवाई किस-किस पर चल रही है ये सब उन्होंने पढ़कर बताया है. यही वजह है जो ये लोग मोदी और अमित शाह के अनुसार ही काम करते है. बता दें, महाराष्ट्र में इस वक्त जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. अजित पवार और शरद पवार गुट आज एक अलग-अलग बैठक में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं और विधायकों को लेकर बड़े दावे कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: किसकी होगी NCP, शरद पवार या भतीजे अजित? बैठक से पहले प्रफुल्ल पटेल बोले- चिंता करने की...