NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब राज्य के सीएम पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया कि जल्द ही अजित पवार, राज्य के सीएम होंगे. उनके इस बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और एमएलसी अमोल मिटकरी ने बड़ा दावा किया है. 


मिटकरी ने कहा- अजित दादा के साथ 35 विधायक हैं. मैं एनसीपी के साथ हूं और रहूंगा. पार्टी में कोई टूट नहीं हुई और पार्टी एकजुट है. मैं कल से यहां (अजति पवार के आवास) पर हूं. कई विधायक हमसे मिलने आए. जिन 35 विधायकों ने कल अजित दादा का समर्थन किया था, वो आज भी हमारे साथ हैं. मिटकरी ने दावा किया कि अभी कई और नेता हमारे साथ आएंगे. उन्होंने संजय राउत के बयान पर कहा कि मेरी मंगलकामना है कि शिवसेना नेता ने जो कहा है कि वो सच हो जाए. उनके मुंह में घी शक्कर.


Maharashtra Political Crisis: कल डिप्टी CM पद की ली शपथ, आज आगे की रणनीति पर होगी चर्चा, अजित पवार के घर बढ़ी हलचल


'अजित दादा जल्द ही राज्य का नेतृत्व करें'
एनसीपी नेता ने कहा कि आज देवगिरी में सभी विधायक अजीत पवार से मुलाकात के लिए आ रहे हैं. मैं कल से यहीं हूं. अमोल मिटकरी ने कहा कि जिन लोगों(विधायक) ने अजीत पवार को समर्थन दिया, उन्होंने अपनी मर्जी से समर्थन दिया है किसी दबाव में नहीं दिया है.  उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन हम सभी लोग अजित पवार से मिलने आए है. हम सब की यही भावना है कि अजित दादा जल्द ही राज्य का  नेतृत्व करें.


दीगर है कि सोमवार को राउत ने दावा किया था कि एकनाथ शिदे बहुत जल्द सीएम पद से हट जाएगें. अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना में टूट हुई थी अब एनसीपी में टूट हो गयी. यह सब बीजेपी के चलते हो रहा है.महाराष्ट्र के लोग गुस्से में है और राज्य की जनता हमारे साथ है.