Maharashtra Political Crisis: किसकी होगी NCP, शरद पवार या भतीजे अजित? बैठक से पहले प्रफुल्ल पटेल बोले- चिंता करने की...
Maharashtra NCP Political Crisis: कुछ ही देर में अजित पवार गुट की एक बैठक होगी जिसमें ये तस्वीरें साफ हो जाएगी कि उन्हें कितने विधायकों का समर्थन मिला है. इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने बड़ा बयान दिया है.
NCP Political Crisis: एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार द्वारा बुलाई गई पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए एमईटी बांद्रा पहुंच चुके हैं. अजित पवार के साथ जुड़ने वाले विधायकों की संख्या पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल कहते हैं, "हमारे साथ सभी लोग हैं. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है." आज अजित पवार और शरद पवार शक्ति प्रदर्शन करेंगे. आज ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि शरद पवार और अजित पवार के साथ कितने विधायक हैं.
शरद पवार की बैठक जल्द होगी शुरु
इसी सिलसिले में आज दोनों गुटों ने अलग-अलग बैठकें बुलाई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नरीमन प्वाइंट स्थित वाईबी चव्हाण केंद्र में विधायकों के साथ-साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने सभी विधायकों को दोपहर 1 बजे बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट में बुलाया है. अजित पवार की मंच पर प्रफुल्ल पटेल भी नजर आ रहे हैं. खबर है कि विधायकों की संख्या अभी और बढ़ेगी. अजित गुट के 27 विधायक मौके पर पहुंच चुके हैं.
#WATCH | NCP leader (Ajit Pawar faction) Praful Patel reaches MET Bandra to attend the party meeting called by Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar.
— ANI (@ANI) July 5, 2023
On the number of MLAs joining Ajit Pawar, NCP leader Praful Patel, says "We have everyone with us. There is no need to worry" pic.twitter.com/OvInxqcq8Y