NCP Political Crisis: एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार द्वारा बुलाई गई पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए एमईटी बांद्रा पहुंच चुके हैं. अजित पवार के साथ जुड़ने वाले विधायकों की संख्या पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल कहते हैं, "हमारे साथ सभी लोग हैं. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है." आज अजित पवार और शरद पवार शक्ति प्रदर्शन करेंगे. आज ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि शरद पवार और अजित पवार के साथ कितने विधायक हैं.


शरद पवार की बैठक जल्द होगी शुरु
इसी सिलसिले में आज दोनों गुटों ने अलग-अलग बैठकें बुलाई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नरीमन प्वाइंट स्थित वाईबी चव्हाण केंद्र में विधायकों के साथ-साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने सभी विधायकों को दोपहर 1 बजे बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट में बुलाया है. अजित पवार की मंच पर प्रफुल्ल पटेल भी नजर आ रहे हैं. खबर है कि विधायकों की संख्या अभी और बढ़ेगी. अजित गुट के 27 विधायक मौके पर पहुंच चुके हैं. 






एनसीपी की तरफ से शरद पवार के समर्थन में उनकी बेटी सुप्रिया सुले और NCP नेता जितेंद्र आव्हाड मुंबई में वाईबी चव्हाणपहुंच चुके हैं. आव्हाड ने जहा, "हम देखेंगे कि दोपहर 1 बजे क्या होता है, और भी नेता आएंगे." इस बीच इस बैठक में अभी शरद पवार का भी इंतजार हो रहा है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के आने से शिंदे गुट नाराज? विधायक बोले- 'हम NCP के खिलाफ, कल भी थे आज भी हैं'