Maharashtra NCP Crisis: 'महाराष्ट्र में एक और बड़ा राजनीतिक भूकंप आएगा', अजित पवार के...' पूर्व CM के दावे से फैली सनसनी
Maharashtra NCP Political Crisis: अजित पवार की बगावत के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा करते हुए कहा, 'अजित पवार के पास 36 विधायक नहीं हैं और उनके सभी मंत्री सस्पेंड होंगे.'
NCP Political Crisis: एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार समेत एनसीपी के कुछ विधायकों ने बगावत कर दी है. एनसीपी से अलग हुए एक गुट ने शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दिया है. इस समय अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. हालांकि अजित पवार गुट सत्ता में आ चुका है, लेकिन इस गुट ने अभी तक सभी समर्थक विधायकों को एक साथ बुलाकर शक्ति प्रदर्शन नहीं किया है. तो अजित पवार गुट के पास कितने विधायक हैं? इसको लेकर लोग असमंजस में हैं.
क्या बोले पृथ्वीराज चव्हाण?
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है. अजित पवार के गुट के पास दो तिहाई के लिए जरूरी 36 विधायक नहीं हैं. इसलिए पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है कि दलबदल कानून के मुताबिक अजित पवार समेत सभी मंत्री निलंबित होंगे. वह मीडिया से बात कर रहे थे.
एनसीपी पर दिया बयान
एनसीपी में बगावत पर प्रतिक्रिया देते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''राष्ट्रवादी कांग्रेस के अलग हुए गुट के पास 36 विधायक नहीं हैं. अभी तक 36 विधायकों से उनकी मुलाकात नहीं हुई है. अगर उनके पास 36 विधायक होते तो वे प्रदर्शन करते. उनकी फोटो खींची गई होगी. इसलिए अगर उनके पास दो-तिहाई विधायक नहीं हैं, तो महाराष्ट्र में एक और बड़ा राजनीतिक भूकंप आएगा. मंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नौ विधायक निलंबित होंगे. उनकी सदस्यता रद्द कर दी जायेगी.
''सदस्यता रद्द होने के बाद संबंधित विधायक मौजूदा विधानसभा में मंत्री नहीं बन सकेंगे. यह बहुत ही गंभीर मामला है. इसका निर्णय 'हाँ' या 'नहीं' के रूप में किया जाना चाहिए. अगर इन विधायकों को निलंबित नहीं किया जाएगा तो वे बताएं कि उनके पास कितने विधायक हैं. चव्हाण ने यह भी कहा, यह सिर्फ एनसीपी की समस्या नहीं है, यह पूरे राज्य की समस्या है.