Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ भी ऐसा ही होगा. वहीं, अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर अठावले ने कहा कि एनसीपी (NCP) की ताकत ही अजित पवार से थी. अब वह बीजेपी के साथ आ गए हैं जिससे अब एनसीपी की हालत गंभीर हो गई है.
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, 'अजित पवार कुछ समय से नाराज थे. क्योंकि वह चाहते थे कि एनसीपी, बीजेपी के साथ गठबंधन करे लेकिन शरद पवार इसके लिए तैयार नहीं थे. मैं अजित पवार के फैसले का स्वागत करता हूं. यह बड़ा बदलाव है और एनसीपी और एमवीए के लिए बड़ा झटका है.' उन्होंने तंज भरे लहजे कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार और सुप्रिया सुले वे बचे हुए लोगों के साथ काम करेंगे.
'विपक्षी एकता के साथ नहीं किया कोई ऑपरेशन'
नीतीश कुमार पर हमलावर अंदाज में अठावले ने कहा, 'हम विपक्षी एकता के साथ कोई 'ऑपरेशन' नहीं करते, लोग ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार में बहुत सारे नेता और विधायक नीतीश कुमार से नाराज हैं. नीतीश कुमार पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आए फिर चले गए इसलिए लोग परेशान हैं.' वहीं, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि मोदी विकास पुरुष हैं. वह सबको साथ लेकर चलते हैं. दलित हों, पिछड़े हों या अल्पसंख्यक हों, सभी लोग पीएम मोदी का साथ देते हैं. इसलिए पूरे देश में माहौल पैदा हो रहा है. जैसा महाराष्ट्र में हुआ है वैसा बाकी के राज्यों में हो सकता है. हमारी एनडीए 2024 तक और भी ज्यादा मजबूत हो सकती है.
कुछ दिन पहले ही अजित पवार ने मांगी थी यह जिम्मेदारी
बता दें कि अजित पवार ने एनसीपी के स्थापना दिवस के दिन ही पार्टी नेतृत्व से मांग की थी कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष की भूमिका से मुक्त करते हुए पार्टी संगठन में कोई भूमिका दी जाए जबकि इस पर शरद पवार ने कहा था कि ऐसे फैसले एक व्यक्ति द्वारा नहीं लिए जाते. हालांकि रविवार को अचानक ही अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Accident: बुलढाणा बस हादसे पर NCP के शरद पवार, अजित और जयंत पाटिल ने दी प्रतिकिया, जानिए क्या कहा?