Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे और शरद पवार के शुरू हो गए हैं बुरे दिन', रामदास अठावले का बड़ा बयान
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल पर रामदास अठावले ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार की आलोचना की है. अठावले ने महाराष्ट्र मंत्रिमडल में RPI पार्टी के लिए मंत्री पद भी मांगा है.
![Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे और शरद पवार के शुरू हो गए हैं बुरे दिन', रामदास अठावले का बड़ा बयान Maharashtra NCP Political Crisis Ramdas Athawale said Bad days have begun for Uddhav Thackeray and Sharad Pawar Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे और शरद पवार के शुरू हो गए हैं बुरे दिन', रामदास अठावले का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/602af6e02f03dadf0daa1f0e9c7b1dc91688969485714359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramdas Athawale on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है. एनसीपी में हुई बगावत के बाद शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. अजित पवार गुट शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गया है और पार्टी पर दावा ठोक दिया है. इन सभी घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की आलोचना की है.
क्या बोले रामदास अठावले?
महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पीटीआई समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'उद्धव ठाकरे के साथ अब शरद पवार के भी बुरे दिन शुरू हो गए हैं.' अठावले ये भी कहा है कि अगर महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो RPI पार्टी को भी पद मिलना चाहिए. अगर उन्होंने (शरद पवार) गठबंधन (बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ) किया होता, तो उन्हें केंद्र में मंत्री पद मिल सकता था या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी बन सकते थे.
अठावले का दावा
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही होगा. एनसीपी की मजबूती अजित पवार की वजह से थी, अब जब वो बीजेपी के साथ आ गए हैं तो एनसीपी की स्थिति गंभीर हो गई है. महाराष्ट्र में इस वक्त जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. एनसीपी में फूट के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई है. एक खेमा अजित पवार का है और दूसरा गुट शरद पवार का है. एनसीपी में अब पार्टी की लड़ाई सत्ता की लड़ाई बन चुकी है. एनसीपी के चीफ को लेकर सियासी उठापटक भी जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)