Maharashtra News: अजित पवार (Ajit Pawar) एनसीपी (NCP) से बगावत करते हुए रविवार को सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार में शामिल हो गए. एनसीपी में हलचल मचाने वाले अजित पवार के इस फैसले पर अब राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. महाविकास अघाड़ी के मुख्य घटक शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) उन्हें जेल भेजने वाली थी. इसलिए उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है. 


संजय राउत ने कहा, 'कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को समाप्त करना चाहते हैं. मैंने शरद पवार से बात की है. बीजेपी उन्हें (अजित पवार) को जेल भेजने वाली थी. इसलिए उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.' बता दें कि अजित पवार अकेले सरकार में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि एनसीपी के कई अहम विधायकों के साथ सरकार को समर्थन दिया है. उधर, संजय राउत का कहना है कि उन्होंने इस मसले पर जब शरद पवार से बात की तो उन्होंने कहा, 'हम मज़बूत हैं, हमारे पास जनता का समर्थन है. हम उद्धव ठाकरे के साथ मिल कर सब दोबारा ठीक करेंगे.'



वाकयुद्ध के बीच अजित पवार ने कर दिया खेल


अजित पवार की तरफ से पार्टी को यह झटका ऐसे वक्त में दिया गया है जब शरद पवार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच 2019 में सरकार बनाने के मुद्दे पर वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है. फडणवीस ने यह दावा किया था कि 2019 में शरद पवार ने साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही थी लेकिन अजित पवार के शपथ लेने से पहले ही समर्थन वापस ले लिया था. वहीं, शरद पवार ने स्वीकारा था कि उस वक्त सरकार बनाने के लिए बात हुई थी लेकिन ये चीजें इसलिए की गई थीं ताकि यह दिखाया जा सके कि बीजेपी कहां तक जा सकती है. हालांकि रविवार के इस घटनाक्रम को लेकर न तो शरद पवार और न उनकी बेटी सुप्रिया सुले की कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया आई है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: उद्धव की 'शिवसेना' के बाद महाराष्ट्र में NCP में फूट, कौन-कौन नेता बना मंत्री, पढ़ें लिस्ट