Maharashtra Political Crisis: 'चाचा' VS 'भतीजा'! शरद पवार और अजित आज अलग-अलग करेंगे बैठक, किसकी मीटिंग में जाएंगे विधायक?
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. देश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज एनसीपी के दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
NCP Political Crisis: अजित पवार के NDA में शामिल होने के बाद से महाराष्ट्र में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. आज से अजित पवार के लिए अग्नि परीक्षा शुरू होने वाली है. क्योंकि, एक तरफ अजित पवार ने आज सुबह 11 बजे एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई है. दूसरी ओर, शरद पवार ने दोपहर 1 बजे एनसीपी विधायकों की बैठक आयोजित की है. इसी तरह व्हिप भी जारी किया गया है. हालांकि, एनसीपी विधायक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि दोनों में से किसे बैठक में जाना चाहिए.
आज अजित पवार और शरद पवार करेंगे बैठक
एबीपी माझा के अनुसार, अजित पवार ने बांद्रा के एमईटी कॉलेज में बैठक बुलाई है, जिसके लिए प्रतोद अनिल पाटिल ने व्हिप जारी किया है. शरद पवार ने वाईबी सेंटर में बैठक बुलाई है. प्रतोद जीतेन्द्र अवध ने इसके लिए व्हिप जारी किया है. इसलिए पूरे महाराष्ट्र की नजर इस बात पर है कि एनसीपी नेता किस बैठक में शामिल होंगे.
किसकी मीटिंग में जाना है?
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के दौरान आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. देश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज एनसीपी के दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. एनसीपी के दोनों गुटों (अजित पवार गुट और शरद पवार गुट) की 5 जुलाई को अहम बैठक है. अजित पवार ने सुबह 11 बजे बांद्रा के एमईटी कॉलेज में पार्टी विधायकों-विशेषज्ञों की बैठक बुलाई है, जबकि शरद पवार ने दोपहर 1 बजे यशवंतराव चव्हाण केंद्र में जिला से लेकर तालुका स्तर तक के सभी विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है.
एनसीपी के लिए आज का दिन अहम
इसलिए मौजूदा हालात में सियासी संग्राम में आज का दिन अहम होने वाला है. आज की बैठक के लिए दोनों गुटों ने पूरी तैयारी कर ली है. ऐसा लग रहा है कि इन बैठकों से ही पार्टी का भविष्य तय होगा. इस बीच आज एक ही दिन दोनों गुटों ने बैठक बुलाई है. आज, केवल वही समूह एनसीपी पर सीधे दावा कर सकता है जिसके पास जिला और तालुका स्तर पर सबसे अधिक विधायक, सांसद और कार्यकर्ता हैं. ऐसे में किसकी बैठक में शामिल हों? इससे एनसीपी विधायकों और सांसदों के सामने शर्मिंदगी पैदा हो गई है.
आज साफ हो जाएगी तस्वीर
बुधवार को होने वाली इस बैठक के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है. इसके साथ ही एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक वीडियो जारी कर सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में पार्टी बैठक में शामिल होने की अपील की है. साथ ही एनसीपी प्रतोद जितेंद्र अवध ने भी आज सभी विधायकों को पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: एकसाथ आएंगे राज ठाकरे और उद्धव? गठबंधन के प्रस्ताव पर मनसे नेता ने शिवसेना पर बोला हमला