Maharashtra NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार और अजित पवार गुट बुधवार को क्रमशः दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र और उपनगरीय बांद्रा में भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी अलग-अलग बैठक करेंगे.दोनों गुट के पदाधिकारियों ने बताया कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने खेमे में शामिल नेताओं की बुधवार दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है, जबकि शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने वाले अजित पवार नीत गुट की बैठक सुबह 11 बजे होगी.


एनसीपी में फूट के बाद होगी पहली बैठक
अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुश्रीफ सहित नौ विधायकों की बगावत से रविवार को पार्टी में हुई टूट के बाद यह दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है. एनसीपी में फूट के बाद शरद पवार ने अब बड़ा एक्शन लेते हुए दो दिग्गज नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. 


शरद पवार का एक्शन
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महासचिव और कोषाध्यक्ष सुनील तटकरे को "पार्टी विरोधी" गतिविधियों में शामिल होने के कारण बर्खास्त कर दिया, जिन्होंने बगावत में अजित पवार का साथ दिया था. अजित पवार खेमे ने तुरंत पलटवार करते हुए नई नियुक्तियां कीं. पार्टी संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत पटेल और तटकरे को सांसद के रूप में औपचारिक रूप से अयोग्य ठहराने के लिए उचित कार्रवाई शुरू कर रही है.


शरद पवार की यह कार्रवाई एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले द्वारा एक पत्र में पटेल और तटकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग के तुरंत बाद आई. प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने तटकरे को महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष और अजित पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता नियुक्त किया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: NCP में बगावत के बाद शरद पवार का बड़ा एक्शन, इन दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला