NCP Crisis: शिवसेना के बाद एनसीपी भी दो गुटों में बंट गई है. अब एनसीपी किसकी है इसे लेकर भी अजित पवार गुट की तरफ से दावे किए जा रहे हैं. इसके साथ ही विधायक अयोग्यता मामले को लेकर भी कई नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. इसी तरह शरद पवार ग्रुप ने राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनकड़ को पत्र लिखकर अजित पवार ग्रुप के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को अयोग्य घोषित करने की मांग की है. अब इसके जवाब में अजित पवार गुट ने भी शरद पवार गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर की है.


शरद पवार vs अजित पवार
ABP माझा के अनुसार, ऐसा देखा जा रहा है कि अजित पवार गुट शरद पवार गुट के खिलाफ आक्रामक हो गया है. अजित पवार के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को अयोग्य ठहराने को लेकर शरद पवार गुट ने राज्यसभा स्पीकर को पत्र लिखा. अब इस पर अजित पवार के गुट ने पलटवार किया है. अजित पवार गुट ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर कर शरद पवार गुट के नेताओं का कार्यकाल रद्द करने की मांग की है. खास बात यह है कि इस याचिका में अजित पवार गुट से शरद पवार और सुप्रिया सुले का नाम हटा दिया गया है.  


सुप्रिया सुले समेत इन नेताओं का नाम हटाया
अजित पवार के गुट ने सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे और श्रीनिवास पाटिल और फैसल मोहम्मद की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इस बीच इस कार्रवाई से अजित पवार गुट में असमंजस की स्थिति एक बार फिर उजागर हो गई है. साथ ही राजनीतिक गलियारों में फिलहाल यह कहा जा रहा है कि यह अजित पवार गुट की चाल है. 


अजित पवार गुट ने शरद पवार, सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे का नाम हटा दिया है. ऐसा लगता है कि अजित पवार गुट शिंदे गुट के नक्शेकदम पर चल पड़ा है. जब शिवसेना में फूट पड़ी तो शिंदे गुट की ओर से ठाकरे विधायकों और सांसदों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई. हालांकि, उस वक्त शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का नाम हटा दिया था. वही स्थिति अब अजित पवार के गुट ने ले ली है और शरद पवार और सुप्रिया सुले के नाम से परहेज किया गया है. अजित पवार समूह द्वारा दायर याचिका से शिरूर निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अमोल कोल्हे का नाम भी हटा दिया गया है। इस पर एक बार फिर सबका ध्यान गया है.


ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े केस की क्राइम ब्रांच करेगी जांच, 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला