NCP Crisis: एनसीपी पार्टी और सिंबल को लेकर आज चुनाव आयोग में सुनवाई होगी. सुनवाई से पहले बताया जा रहा है कि शरद पवार गुट ने अजित पवार गुट को घेरने की रणनीति बनाई है. सुनवाई के दौरान शरद पवार गुट एक बार फिर अजित पवार खेमे के हलफनामे का मुद्दा उठाएगा. साथ ही अगर गलत हलफनामा दाखिल किया गया तो शरद पवार गुट पहले उन पर सुनवाई की भी मांग करेगा. बताया जा रहा है कि आज की सुनवाई में शरद पवार गुट एक बार फिर अजित पवार गुट की ओर से दाखिल हलफनामे का मुद्दा उठाएगा. अगर चुनाव आयोग में गलत हलफनामा दाखिल किया गया है तो शरद पवार गुट पहले उस मुद्दे पर सुनवाई की मांग करेगा.


शरद पवार गुट का आरोप
ABP माझा के अनुसार जानकारी है कि झूठा हलफनामा दायर करना धारा 340 के तहत अपराध है और इसे आयोग के संज्ञान में लाया जाएगा. सूत्रों ने जानकारी दी है कि यदि आयोग को झूठा हलफनामा प्रस्तुत करना पाया जाता है, तो उसे मुख्य साक्ष्य को अलग करने और झूठा हलफनामा जमा करने के मुद्दे पर प्रारंभिक सुनवाई करने का अधिकार है.  


दो गुटों में बंट चुकी है एनसीपी?
एनसीपी में अंदरूनी फूट के बाद शिवसेना की तरह यहां भी दो गुट देखने को मिले. एक है शरद पवार ग्रुप और दूसरा है अजित पवार का खेमा. दोनों गुटों की ओर से वार-पलटवार किये जा रहे हैं. इस तरह एनसीपी के अस्तित्व की लड़ाई फिलहाल चुनाव आयोग के पाले में है. चुनाव आयोग में आज सुनवाई होगी. सुनवाई में कहा जा रहा है कि शरद पवार गुट अजित पवार गुट को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है. बता दें, अजित पवार शरद पवार का साथ छोड़कर बीजेपी और शिवसेना के साथ चले गए हैं.


ये भी पढ़ें: MHADA Lottery: महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी! म्हाडा के 11 हजार घरों की घटेंगी कीमतें, आवास मंत्री ने की घोषणा