Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त बहुत बड़ी सियासी हलचल देखी जा रही है. एनसीपी के 53 विधायकों में से 30 अजित पवार के साथ हैं. विधायकों के समर्थन से एनसीपी के नेता अजित पवार रविवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी. इससे पहले मुंबई में उन्होंने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात भी की थी. महाराष्ट्र के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में अजित पवार समेत कई एनसीपी नेताओं ने आज शपथ ली है. 


डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे अजित पवार
राजभवन में अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अजित पवार के साथ-साथ उनके अलावा नौ एनसीपी विधायक भी शपथ ले रहे हैं जिनमें धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल शामिल हैं. इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ सभी मंत्री भी राजभवन मौजूद हैं. इसके अलावा एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी राजभवन में मौजूद हैं जिन्हें शरद पवार का करीबी कहा जाता है.


कुछ दिन पहले अजित पवार ने की बैठक
इससे पहले अजित पवार ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की थी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बैठक की जानकारी नहीं थी. शरद पवार ने कहा, "मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है, लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते, उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है. वह नियमित रूप से ऐसा करते हैं. मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर शरद पवार ने BJP पर साधा निशाना, बोले- वे मेरी ‘गुगली' को...,