Maharashtra NCP Crisis: एकनाथ शिंदे की बगावत के एक साल बाद राज्य में एक और सियासी भूचाल आ गया है. अजित पवार ने कुछ विधायकों को साथ लेकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं. अजित पवार और आठ विधायकों ने कल राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. इससे साफ हो गया कि एनसीपी पार्टी शरद पवार और अजित पवार के बीच बंट गई है. यह बात सामने आई है कि ज्यादातर विधायक अजित पवार का समर्थन करते हैं. एबीपी माझा के अनुसार, शरद पवार और अजित पवार के विधायक और सांसद कौन हैं, इसकी जानकारी सूत्रों से मिली है.


अजित पवार के साथ कौन-कौन विधायक? 
अजित पवार के साथ छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल, धर्मरावबाबा अत्राम, किरण लहमटे, नीलेश लंका, दौलत दरोडा, मकरंद पाटिल, अतुल बेंके, सुनील टिंगरे, इंद्रनील नाइक, अशोक पवार, अन्ना बनसोडे, सरोज अहिरे, बबंददा शिंदे, यशवंत माने, नरहरि जिरवाल, दत्ता भरणे, शेखर निकम, दीपक चव्हाण, राजेंद्र कारेमोरे, नितिन पवार, मनोहर चंद्रिकापुरे, संग्राम जगताप, राजेश पाटिल, सुनील शेलके, दिलीप मोहिते


कौन सांसद अजित पवार के साथ?
सुनील तटकरे, अमोल कोल्हे, प्रफुल्ल पटेल (राज्यसभा)


कौन विधायक शरद पवार के साथ?
जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, रोहित पवार, राजेश टोपे, प्राजक्त तनपुरे, अनिल देशमुख, सुनील भुसारा, सुमनताई पाटिल, संदीप क्षीरसागर, बालासाहेब पाटिल, चेतन तुपे, मानसिंगराव नाइक


कौन सांसद शरद पवार के साथ?
सुप्रिया सुले, श्रीनिवास पाटिल, वंदना चव्हाण (राज्यसभा), फौजिया खान (राज्यसभा)


महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच एक तरफ नए-नए डिप्टी सीएम बने अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए नेताओं से मुलाकात की तो दूसरी तरफ शरद पवार सतारा पहुंचे हुए हैं और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान एनसीपी के कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे और शरद पवार के समर्थन में जमकर नारे लगाए.


ये भी पढ़ें: NCP Political Crisis: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, कहा-वो बनेंगे मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे...