Maharashtra NCP: शरद पवार ने एनसीपी से अलग होकर शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए अजित पवार और उनके समर्थकों को चेतावनी दी कि वे उनकी इजाजत के बिना उनकी तस्वीर का इस्तेमाल न करें. हालांकि, तस्वीरों का इस्तेमाल अजित पवार समूह द्वारा नहीं किया गया था. वहीं शरद पवार के कोर्ट जाने की बात कहने के बाद अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेताओं ने फ्लेक्स पर शरद पवार की फोटो का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं.


अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी पार्टी में फूट पड़ गई है. विभाजन के बाद शुरुआती दिनों में फोटो से पता चला कि शरद पवार गुट और अजित पवार गुट के नेता आमने-सामने आ गए थे. अजित पवार गुट की ओर से शरद पवार की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा था. अजित पवार खेमे की तरफ से दावा किया गया था कि शरद पवार हमारे भगवान हैं, लेकिन खुद शरद पवार ने अजित पवार गुट को चेतावनी दी है. शरद पवार ने अजित पवार के खेमे को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने फोटो का इस्तेमाल किया तो उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा. इसके बाद अजित पवार गुट ने एहतियातन फोटो का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है.


बीड सभा में भी नहीं लगी शरद पवार की फोटो
एनसीपी में चाचा-भतीजे के बीच फूट के बाद पार्टी में दो गुट बन गए हैं. इसलिए कुछ नेता चाचा के गुट में शामिल हो गए और कुछ नेता भतीजे के गुट में शामिल हो गए. जयदत्त क्षीरसागर के दूसरे भतीजे योगेश क्षीरसागर अजित पवार के गुट में शामिल हो गये. बुधवार को योगेश क्षीरसागर के फ्लेक्स पर शरद पवार की फोटो नहीं होने की मीडिया में चर्चा हुई. इसके बाद सूत्रों ने 'एबीपी माझा' को फ्लेक्स से जुड़े निर्देशों की जानकारी दी. बीड सभा का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. वीडियो में शरद पवार की फोटो का भी इस्तेमाल नहीं किया गया.


छगन भुजबल बोले पहले ऐसा कभी नहीं देखा
वहीं फोटो के इस्तेमाल को लेकर शरद पवार की चेतावनी को लेकर छगन भुजबल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब तक हमने फोटो का अपमान करने या अनादर करने पर कोर्ट जाने के मामले देखे हैं लेकिन मैंने ऐसा उदाहरण नहीं देखा कि कोई सम्मान के लिए उनकी फोटो पोस्ट करने के लिए कोर्ट गया हो.


ये भी पढ़ें


Maharashtra: महाराष्ट्र में हलचल, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने MVA के नेताओं के साथ की बैठक, जानें वजह