Exclusive: बीजेपी के साथ क्यों चले गए अजित पवार? जयंत पाटील ने किया बड़ा खुलासा
ABP Shikhar Sammelan: एनसीपी शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील ने कहा कि एनसीपी अब दो पार्टी हो चुकी है. अब एनसीपी एक पार्टी नहीं हो सकती है. असली एनसीपी हम ही हैं
ABP Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है. सभी दलों के अपनी-अपनी जीत के दावे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के दावा किया है. साथ ही उन्होंने अजित पवार को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
जयंत पाटील ने अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अजित पवार गिरफ्तारी के डर से बीजेपी के साथ चले गए. उन्होंने ये भी कहा कि अजित पवार के साथ कोई नहीं है. पाटील ने कहा कि शरद पवार जहां से खड़े होते है वहीं से महाराष्ट्र में लाइन लगती है.
साथ ही साथ एनसीपी एसपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील ने ये भी कहा कि एनसीपी अब दो पार्टी हो चुकी है. अब एनसीपी एक पार्टी नहीं हो सकती है. असली एनसीपी हम ही हैं.
'लाडली बहना सिर्फ वोट बैंक के लिए'
शिखर सम्मेलन में जयंत पाटील ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए कुछ भी नही किया है. लाडली बहन योजना का सिर्फ वोट बैंक के लिए है. हालांकि महायुति का मुख्यमंत्री चेहरा देवेंद्र फडनवीस है क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. जयंत पाटील ने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं है और महाराष्ट्र में अगली सरकार महाविकास अघाड़ी की होगी.
जयंत पाटील से पहले शिखर सम्मेलन में महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले ने भी महाराष्ट्र में एमवीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की जीत तया है.
ये भी पढ़ें