Sharad Pawar on Film ‘The Kashmir Files’: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर विवाद अब भी खत्म नहीं हो रहे हैं. फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने फिल्म को लेकर निशाना साधा है. शरद पवार ने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग इस फिल्म (Film) का प्रचार कर रहे हैं ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. शरद पवार ने कहा कि, “ एक शख्स ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाते हुए फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) बनाई. यह दर्शाता है कि बहुसंख्यक हमेशा अल्पसंख्यक पर हमला करते हैं और जब वह बहुमत मुस्लिम होता है तो. हिंदू समुदाय असुरक्षित हो जाता है.
शरद पवार ने कश्मीर फाइल्स को सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग सत्ता में हैं वे इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच पैदा की जा रही दरार- शरद पवार
उन्होंने देश में पैदा हो रही सांप्रदायिक स्थिति पर भी गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि, "भाजपा कश्मीरी पंडितों पर हमलों की जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा की जा रही है जो एक बहुत ही चिंताजनक बात है. इसलिए, जो लोग समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करने में विश्वास करते हैं, उन्हें साथ में आना चाहिए. NCP लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करने वालों के खिलाफ संघर्ष करने को तैयार है.'
ये भी पढ़ें
INS Vikrant Case: आईएनएस विराट मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका