जितेंद्र आव्हाड पर हमला मामले में पकड़ा गया एक आरोपी, स्वराज्य संगठन के महासचिव सहित 2 की तलाश
Jitendra Awhad News: महाराष्ट्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला करने के मामले में पुलिस ने नवी मुंबई से एक युवक को हिरासत में लिया है.
![जितेंद्र आव्हाड पर हमला मामले में पकड़ा गया एक आरोपी, स्वराज्य संगठन के महासचिव सहित 2 की तलाश Maharashtra NCP SP Leader Jitendra Awhad Attack case Police detained a Man From Navi Mumbai जितेंद्र आव्हाड पर हमला मामले में पकड़ा गया एक आरोपी, स्वराज्य संगठन के महासचिव सहित 2 की तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/16333224eb05f1ce3ceefc96bb0a45b51722574746213489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jitendra Awhad Latest News: एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर स्वराज संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (1 अगस्त) को हमला कर दिया. जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमले का वीडियो सामने आया है. डोंगरी पुलिस ने बताया कि इस मामले में नवी मुंबई से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
इसके अवाला स्वराज्य संगठन के महासचिव धनंजय जाधव और अंक्रिश कदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 109, 126(2), 189(1), 189(2), 189(4), 190, 191(1) और 192(2) के तहत मामला दर्ज किया है. दरअसल, इस हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन युवक जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं.
#UPDATE | Dongri Police has detained a person from Navi Mumbai in connection with the attack on Jitendra Awhad's car. A case has been registered against Swarajya Sanghatana's general secretary, Dhananjay Jadhav and Ankrish Kadam. Police have started searching for both of them:… https://t.co/NbUP7RYCP0
— ANI (@ANI) August 2, 2024
हमले का वीडियो वायरल
वहीं जितेंद्र आव्हाड के गाड़ी के पीछे पुलिस की गाड़ी भी लगी हुई थी. पुलिस की कार्रवाई से निडर यह तीनों लोग गाड़ी के शीशे पर डंडे से वार कर रहे हैं. इस पर ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जब गाड़ी की स्पीड तेज हो गई तो स्वराज संगठन के कार्यकर्ता वहां से भाग गए. सूत्रों के अनुसार स्वराज्य संगठन के महासचिव धनंजय जाधव ने हमले की जिम्मेदारी ली और मांग की कि आव्हाड युवराज संभाजीराजे छत्रपति के लिए दिए बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
वहीं एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले और अन्य विपक्षी महा विकास अघाड़ी नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है, जबकि आव्हाड के समर्थकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृहनगर ठाणे में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, 14 जुलाई को कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद आव्हाड ने कथित तौर पर भीड़ को उकसाने के लिए स्वराज्य संगठन के संस्थापक युवराज की कड़ी आलोचना की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)