Jitendra Awhad Latest News: एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर स्वराज संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (1 अगस्त) को हमला कर दिया. जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमले का वीडियो सामने आया है. डोंगरी पुलिस ने बताया कि इस मामले में नवी मुंबई से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
इसके अवाला स्वराज्य संगठन के महासचिव धनंजय जाधव और अंक्रिश कदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 109, 126(2), 189(1), 189(2), 189(4), 190, 191(1) और 192(2) के तहत मामला दर्ज किया है. दरअसल, इस हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन युवक जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं.
हमले का वीडियो वायरल
वहीं जितेंद्र आव्हाड के गाड़ी के पीछे पुलिस की गाड़ी भी लगी हुई थी. पुलिस की कार्रवाई से निडर यह तीनों लोग गाड़ी के शीशे पर डंडे से वार कर रहे हैं. इस पर ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जब गाड़ी की स्पीड तेज हो गई तो स्वराज संगठन के कार्यकर्ता वहां से भाग गए. सूत्रों के अनुसार स्वराज्य संगठन के महासचिव धनंजय जाधव ने हमले की जिम्मेदारी ली और मांग की कि आव्हाड युवराज संभाजीराजे छत्रपति के लिए दिए बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
वहीं एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले और अन्य विपक्षी महा विकास अघाड़ी नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है, जबकि आव्हाड के समर्थकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृहनगर ठाणे में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, 14 जुलाई को कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद आव्हाड ने कथित तौर पर भीड़ को उकसाने के लिए स्वराज्य संगठन के संस्थापक युवराज की कड़ी आलोचना की थी.