Nitin Gadkari Latest News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक राजनेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने पर समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया कि उनकी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. वहीं गडकरी के इस बयान पर शरद पवार की पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर नितिन गडकरी प्रधानमंत्री बनते हैं तो हमें खुशी होगी.


दरअसल, नागपुर में एक समारोह में शनिवार को नितिन गडकरी ने कहा, "एक बार विपक्ष के एक नेता ने मुझसे कहा कि यदि आप प्रधानमंत्री बनते हैं, तो मैं आपका समर्थन करूंगा, तब मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे समर्थन क्यों करना चाहते हैं? मैं आपका समर्थन क्यों लूंगा?"


केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है. मैं अपने मूल्यों और अपने संगठन के प्रति वफादार हूं. मैं किसी पद के लिए समझौता नहीं करता. क्योंकि मेरा विश्वास मेरे लिए सबसे जरूरी है. मुझे लगता है कि विश्नास ही भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है."


2019 में नितिन गडकरी ने क्या कहा था?
बता दें 2019 के चुनाव में नितिन गडकरी का नाम प्रदानमंत्री पद के संभावित दावेदारों के तौर पर चर्चा में आया था. तब उन्होंने इसे खारिज कर दिया था. उस समय गडकरी ने कहा था, "प्रधानमंत्री का पद नरेंद्र मोदी के सक्षम हाथों में है. हम सभी उनके पीछे हैं. मैं उनके विजन को पूरा करने में एक और कार्यकर्ता हूं. मेरे पीएम बनने का सवाल ही नहीं उठता है. मैं पीएम बनने की दौड़ में नहीं हूं. मैं यह सपना नहीं देखता." 


वहीं शिवसेना (य़ूबीटी) राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "INDIA गठबंधन के पास बहुत ही योग्य नेता हैं, जो देश का नेतृत्व कर सकते हैं, बीजेपी से कोई नेता उधार नहीं लेना चाहेगा. बहुत बढ़िया खेला नितिन जी!"



ये भी पढे़ं- मुंबई में स्कूली छात्रा से रिक्शा चालक ने की रेप की कोशिश, अकेला देख सुनसान बिल्डिंग में ले गया था