Maharashtra NCP SP Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी शरदचंद्र पवार की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. अपनी इस सूची में शरद पवार गुट ने अणुशक्ति नगर से फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाया है. फहाद अहमद सपा में थे, लेकिन अब उन्होंने एनसीपी शरद पवार का दामन थाम लिया है.


वहीं एनसीपी-एससीपी में शामिल होने के बाद फहाद अहमद ने कहा, "मैं पहले नेतृत्व दल से मुलाकात करूंगा उसके बाद कुछ कहूंगा... एनसीपी-एससीपी की विचारधारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अलग नहीं है। मैं शरद पवार साहब का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा और कहा कि हम फहाद का नाम एनसीपी-एससीपी के चिन्ह के साथ घोषित करना चाहते हैं..."


तीसरी लिस्ट में इन 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट


1. करंजा - ज्ञायक पटणी
2. हिंगणघाट - अतुल वांदिले
3. हिंगणा - रमेश बंग
4. अणुशक्तीनगर - फहाद अहमद
5. चिंचवड - राहुल कलाटे
6. भोसरी - अजित गव्हाणे
7. माझलगाव - मोहन बाजीराव जगताप 
8. परळी - राजेसाहेब देशमुख 
9. मोहोळ - सिद्धी रमेश कदम


दूसरी सूची में उतारे थे 22 उम्मीदवार
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (26 अक्टूबर) को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी विधायक संदीप क्षीरसागर को बीड से मैदान में उतारा गया था. वहीं नासिक जिले के डिंडोरी से सुनीता चारोस्कर को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने मैदान में उतारा है.


अब तक 76 प्रत्याशियों का ऐलान
बता दें कि शरद पवार गुट की एनसीपी तीन सूचियों में अभी तक 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उम्मीदवारों की नई सूची की घोषणा करते हुए एनसीपी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि उम्मीदवारों की जीत की संभावना के आधार पर निर्णय लिए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


AIMIM ने औरंगाबाद की दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील को यहां से मिला टिकट